बेंगलुरु में एक यात्री के लिए भी चलती है ये बस! ड्राइवर और कंडक्टर रहते हैं मौजूद, जानें इसके पीछे की वजह
Bengaluru Viral Bus: बेंगलुरु में एक बस चलती है. जो प्रतिदिन एक व्यक्ति के लिए चलती है. ये सुनकर आपको का हैरानी जरूर हुई होगी. बस में सिर्फ एक ही यात्री होता है.
![बेंगलुरु में एक यात्री के लिए भी चलती है ये बस! ड्राइवर और कंडक्टर रहते हैं मौजूद, जानें इसके पीछे की वजह bengaluru-bus-runs-for-1-passenger-photo-goes-viral-on-social-media-bengaluru-bus-service बेंगलुरु में एक यात्री के लिए भी चलती है ये बस! ड्राइवर और कंडक्टर रहते हैं मौजूद, जानें इसके पीछे की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/5760993f4be6b71d587db267fc1d89d11702704917444887_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में आबादी इतनी बढ़ चुकी है. घर से ऑफिस जाने के लिये तय समय से आधे घंटे पहले निकालना पड़ता है. क्योंकि लोग इतने होते हैं कि बस में और ऑटो में जगह ही नहीं मिलती. काफ़ी जद्दोजहद तो बस पकड़ने के लिये ही करनी पड़ती है. अगर बस मिल भी गई। तो फिर उसमें सीट पर बैठना तो भूल ही जाइये. एक ओर जहाँ भरत में लोगों और पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की ये स्तिथि है. तो वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में एक बस है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आख़िर क्या है इस बस की कहानी? आइये जानते हैं पूरी खबर.
सिर्फ एक व्यक्ति के लिए चलती है बस
एक ओर जहां बसों में खचाखच भीड़ होती है. तो वहीं बेंगलुरु में एक बस चलती है. जो प्रतिदिन एक व्यक्ति के लिए चलती है. ये सुनकर आपको का हैरानी जरूर हुई होगी. बस में सिर्फ एक ही यात्री होता है. फिर भी बस रोजाना उस एक यात्री को लेनेे जाती है. सोशल मीडिया पर खुद इस व्यक्ति ने इस बात की जानकारी दी. ट्विटर के जरिए हरिहरन नाम के इस व्यक्ति बस के अंदर कंडक्टर और ड्रायवर के साथ फोटो डालते हुए लिखा,एयपोर्ट से लौट रहा था, ये दोनों लोग सिर्फ मेरे लिए बस चलाते हैं, जिससे समय पर चल सकें. ये दोनों मुझे अच्छी कंपनी देते हैं और घर तक सेफ राइड भी. ये सोचकर अजीब लगता है कि ट्रैफिक से भरे शहर में मैं ही अकेला इस बस में हूं.'
Was coming back from the airport, These 2 gentlemen operated the bus just for me, just to keep up the timings. Gave me good company and a safe ride back home. @peakbengaluru @BMTC_BENGALURU
— Hariharen S.S (@thisishariharen) December 11, 2023
(Felt weird to be the only guy in a big rapido in a city full of traffic 😅) pic.twitter.com/endDoPedos
वायरल पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर हरिहरन नाम के इस शख़्स की वायरल पोस्ट पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कहा,'इस बस की चलने की कीमत 95 रुपये प्रति कीलोमीटर होती है.' एक अन्य यूजर ने कहा,'बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटिन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का स्टाफ काफी तरीके वाला और अच्छे स्वभाव का होता है.' एक यूजर ने बस के ड्रायवर और कंडक्टर की तारीफ की,'एक ने कहा कि वो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. बस चालकों की जिम्मेदारी है कि वो समय से बस को चलाएं, वो सिर्फ उस लड़के के लिए बस नहीं चला रहे हैं'.
यह भी पढ़ें:
इस लड़की को आराम करने और घूमने फिरने के मिलते हैं 3 करोड़ सालाना.... वजह जान चौंक जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)