Bengaluru Company Offering Hugging Tree: लंबे समय तक शहर की भीड़ में रहने के बाद लोग शांत सी जगह जाना पसंद करते हैं. यहां तक कि लोग पार्क या बगीचे में भी घूमना पसंद करते हैं. भारत की स्टार्टअप राजधानी बेंगलुरु में एक नया बिजनेस शुरू हुआ है, जो लोगों की इस जरूरत को पूरा करना चाहता है. इस वजह से भी इस कंपनी की खूब चर्चा हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें "फॉरेस्ट बाथिंग एक्सपीरियंस" के टिकट 1500 रुपये में बेचे जा रहे हैं. वायरल स्क्रीनशॉट के मुताबिक, 28 अप्रैल को होने वाले इस खास इवेंट के लिए टिकट बिक रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये इवेंट बेंगलुरु के कब्बन पार्क में होगा. इस कार्यक्रम का खास मकसद लोगों को अच्छा वातावरण के साथ साथ तनाव कम करने पर जोड़ दिया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को भाग दौड़ भरी जिंदगी से भी थोड़ी राहत देने की कोशिश रहेगी. इस खास कार्यक्रम के लिए टिकट की कीमत 1500 रुपये है. ऑनलाइन यूजर्स ने भी इस कार्यक्रम का टिकट लेने की इच्छा जताई. लेकिन इसकी सिर्फ एक ही सीट थी और वो भी बिक चुकी है. इसके बाद कुछ लोगों ने इसे फर्जी बताया और जमकर अपना रिएक्शन भी दिया है.
कई यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "कब्बन पार्क में घास छूना अभी भी मुफ़्त है." एक और यूजर ने लिखा, "18% जीएसटी भी लग सकता है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "ये पूरी तरह फर्जी है." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने अपनी भड़ास निकाली है.
ये भी पढ़ें-