Viral Video: बैंड-बाजे और ढोलक की रौनक के बगैर शादियां बहुत अधूरी लगती हैं. आजकल भले ही शादियों में डीजे का फैशन आ गया हो और नए-नए बेस वाले म्यूजिक आ गए हों, लेकिन ढोल पर नाचने वाले लोगों की संख्या फिर भी कम नहीं हुई है. ढोल पर वह लोग भी थिरकने से खुद को रोक नहीं पाते, जो अक्सर भीड़ के सामने डांस करने से कतराते हैं. जब भी कोई व्यक्ति ढोल पर नाचता है तो लोग अक्सर उसके सिर से पैसा घुमाकर उन पैसों को ढोल वाले को दे देते हैं. 


हालांकि आज के इस दौर में भारत ने इतनी तरक्की कर ली है कि लोग अब पैसे जेब में नहीं, बल्कि मोबाइल में लेकर घूमते हैं. डिजिटल पेमेंट के इस जमाने में हर कोई अब ऑनलाइन ऐप के जरिए पेमेंट कर रहा है. यहां तक कि सब्जी और फल वाले भी अपने ठेले पर क्यूआर कोड लेकर घूमने लगे हैं. जब सब यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बैंड बाजे वाले कैसे पीछे रह सकते हैं.


क्यूआर कोड खोलकर ढोल बजाता नजर आया शख्स


दरअसल एक तस्वीर 'एक्स' पर देखने को मिली है, जिसमें एक ढोलक वाला पेमेंट के लिए मोबाइल में क्यूआर कोड स्कैनर खोलकर ढोल बजाता हुआ नजर आ रहा है. यह बात तो सच है कि आजकल ज्यादातर लोग कैशलेस पेमेंट करने लगे हैं. वह अब पहले की तरह जेब में कैश लेकर नहीं चलते. क्योंकि उन्हें मालूम है कि अब हर जगह उन्हें ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड आराम से मिल जाएगा. यह बात अब शादी-बारात में आने वाले बैंड-बाजे और ढोल वाले भी समझ गए हैं. तभी तो इस ढोलक वाले ने मोबाइल में क्यूआर कोड खोलकर लोगों से इसके जरिए टिप देने को कहा. 



झंझटों से छुटकारा पाने का बढ़िया तरीका


अब देखा जाए तो यह सही भी है, क्योंकि कैश लेते वक्त ढोलक वालों को ढोल बजाना कुछ समय के लिए रोक देना पड़ता है. कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि ये पैसे छूटकर उनके हाथ से नीचे गिर जाते हैं. इन सब झंझटों से बचने के लिए इस ढोलक वाले ने गजब का दिमाग लगाया है.  


ये भी पढ़ें: सड़क पर 'डायमंड' देखकर होश खो बैठे लोग, लूटने के लिए जुटी भारी भीड़, मगर सच्चाई जानकर टूट गया दिल