Trending News: हाल ही में बेंगलुरु में आए जल संकट को पूरे देश ने देखा. बेंगलुरु जल संकट को देखते हुए एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर पानी बचाने के कुछ हैक्स लोगों के साथ साझा किए हैं, डॉक्टर ने कहा कि हमारा परिवार 4 लोगों का है. इन हैक्स का इस्तेमाल करके उन्होंने प्रतिदिन 600 लीटर पानी की खपत कम कर ली है. इससे उनकी दिनचर्या में भी कोई बदलाव नहीं आया है. आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डॉक्टर के ये हैक्स कौनसे हैं.
दरअसल, दिव्या शर्मा नाम की इस त्वचा विशेषज्ञ ने पानी बचाने के लिए कुछ हैक्स इंटरनेट पर शेयर किए हैं.जिसमें उन्हेंने बताया है कि इन हैक्स का इस्तेमाल करके आप प्रतिदिन करीब 600 लीटर पानी बचा सकते हैं. सबसे पहले उन्होंने कहा कि आप शॉवर की जगह बाल्टी में पानी भरकर नहाना शुरू कर दें, क्योंकि शॉवर एक मिनट में 13 लीटर पानी की खपत करता है,अगर आप 4 लोगों के परिवार के साथ रहते हैं तो आप शॉवर से नहाकर 65 लीटर पानी की खपत करेंगे. वहीं बाल्टी से नहाने पर आपको सिर्फ 20 लीटर पानी की ही आवश्यकता होगी. ऐसा करके आप प्रतिदिन 45 लीटर पानी बचा सकते हैं.
टोटी के ऊपर लगा सकते हैं एरेटर
डॉक्टर ने बताया कि आप अपने घर के नल या टोटी पर एरेटर लगाकर पानी की बचत कर सकते हैं,डॉक्टर ने बताया कि बिना एरेटर टोटी के इस्तेमाल से 450 लीटर पानी की खपत हो रही थी जो कि एरेटर लगाने पर घट कर 90 लीटर हो गई.बर्तन धोने के लिए डिश वॉशर के इस्तेमाल पर भी डॉक्टर ने जोर दिया.
आरओ के वेस्ट वॉटर से बचेगा पानी
डॉक्टर ने बताया कि आरओ के वेस्ट पानी को एक कंटेनर में स्टोर करके उन्होंने इसे पोछा लगाने में इस्तेमाल किया, जिससे वह प्रतिदिन 30 लीटर पानी की बचत करने में कामयाब रही.
कार धोने को करें अवॉइड
डॉक्टर ने कहा कि रोजाना अपनी कार धोने से बचें और वॉशिंग मशीन को फुल लोड पर इस्तेमाल करें. इसके अलावा घर में हो रहे लीकेज को सही करने और सिंगल पुश फ्लश के इस्तेमाल से भी आप प्रतिदिन 30 लीटर पानी की खपत को कम कर सकते हैं. ऐसा सब करके डॉक्टर ने प्रतिदिन 600 लीटर पानी बचाने का दावा किया है.
पोस्ट को डॉक्टर के आधिकारिक एक्स अकाउंट डॉ दिव्या शर्मा से शेयर करते हुए लिखा गया.."जल संरक्षण के लिए छोटे कदम. हालाँकि हम पहले भी पानी के उपयोग को लेकर बेहद सतर्क रहे हैं, लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. अपने घरेलू अनुभव को साझा करना." जिसे अभी तक 94 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. यूजर्स ने इसकी जमकर सराहना भी की है.