Trending Video: बेंगलुरु के एक एआई इंजीनियर की सुसाइड से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें इंजीनियर अपने लिए इंसाफ मांगने की बात करते हुए सुसाइड की योजना बना रहा है. शख्स ने कहा कि मुझे मेरी पत्नी ने बहुत ज्यादा परेशान कर दिया है और उसने मुझ पर झूठे मुकदमे लगाए हैं. इन्हीं से परेशान होकर मैं अब आत्महत्या करने जा रहा हूं. वीडियो देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. शख्स इतना ज्यादा डिप्रेशन में था कि उसने अपनी आखिरी इच्छा में यह बताया कि अगर मुझे इंसाफ ना मिले तो मेरी अस्थियां गटर में बहा देना.
AI इंजीनियर ने कर ली आत्महत्या
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक इंजीनियर ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. अपने पीछे शख्स 24 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ गया है. सोशल मीडिया की मानें तो 34 साल का शख्स बेंगलुरु स्थित मराठाहल्ली का निवासी था. सुसाइड से दौरान शख्स ने जो टीशर्ट पहनी थी उस पर एक पन्ना चिपका हुआ था जिस पर लिखा था- Justice Is Due. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने आत्महत्या का कदम पत्नी और उसके परिवार से बहुत ज्यादा परेशान होने के बाद उठाया है. मृतक अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश का निवासी था.
पत्नी और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, बताई आखिरी इच्छा
शख्स ने वीडियो में कहा कि मरने से पहले मेरी कुछ इच्छाएं हैं. मेरी पत्नी से मेरा ये कहना है कि तुम में तो कोई वेल्यू है ही नहीं तो तुम मेरे बच्चे को कैसे पालोगी, इसलिए तुम मेरे बच्चे को उसके दादा दादी के सुपुर्द कर दो. दूसरी इच्छा में शख्स ने कहा कि मुझे प्रताड़ित करने में जज से लेकर अधिकारी तक मिले हुए हैं, उन्हें सजा दिलाने के बाद ही मेरी अस्थियों का विसर्जन करना. अगर मुझे इंसाफ ना मिल पाए तो मेरी अस्थियों को गटर में बहा देना. इसके बाद शख्स ने कहा कि मेरे मृत शरीर के आसपास भी मेरी पत्नी और उसके घर वालों को आने मत देना. मेरे घर का कोई भी सदस्य अगर मेरे ससुराल वालों से मिल रहा है तो कैमरे के बिना नहीं मिले, वरना उन पर रेप जैसे मुकदमे ठोके जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
भड़क गए यूजर्स
वीडियो को कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इस शख्स को इंसाफ नहीं मिला तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...जज, इसकी पत्नी और अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस देश में जान देकर ही भ्रष्टाचार और प्रशासन के उत्पीड़न से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग