Bengaluru Engineer: बेंगलुरु अपने कैब और ऑटो रिक्शा वालों के साथ भारत की टेक राजधानी के रूप में तो जाना जाता ही है, लेकिन क्या आपको पता है यहां की सड़कों पर हुए गड्ढे भी बेंगलुरु को फेमस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसे लेकर बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस शख्स ने सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के गड्ढों को रेटिंग देने वाले ऐप को बनाने का विचार लोगों के साथ शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने इस विचार पर बेंगलुरु की सड़कों को लेकर जमकर मजे लिए.


बेंगलुरु के इंजीनियर ने शहर के गड्ढों पर कसा तंज


बेंगलुरु के एक टेक बिजनेसमैन ने बेंगलुरु शहर के गड्ढों को रेटिंग और रिव्यू करने के लिए एक ऐप बनाने का फैसला किया है. एक्स पर एक पोस्ट में, शिवरामकृष्णन नारायणन ने शहर के गड्ढों के मारे लोगों के साथ बातचीत की शुरुआत की, जिन्होंने तुरंत उनके इस आइडिया को सपोर्ट भी किया. expense tracking software फाइल के को-फाउंडर नारायणन ने जैसे ही यह विचार लोगों के साथ शेयर किया, यूजर्स भी कमेंट बॉक्स में मस्ती मजाक करने और इस पर बात करने के लिए कूद पड़े. उन्होंने कहा कि, "एक ऐसा ऐप बनाने का प्लान है, जिसके जरिए हम बेंगलुरु में गड्ढों की रेटिंग और उनका रिव्यू कर सकें. मैंने हाल ही में एक 7-स्टार गड्ढा देखा और मुझे दुख हुआ कि इसे वह पहचान नहीं मिल रही है, जिसका वो हकदार था. कौन इसमें शामिल है?"






यह भी पढ़ें: मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर बर्गर बेचते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, चुनाव के लिए किया अजीब प्रचार, देखें वीडियो


शहर के गड्ढे को कहा 7 स्टार गड्ढा


शख्स ने गड्ढों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए तंज कसा था कि बेंगलुरु के गड्ढे भी रेटिंग के हकदार हैं, और इन्हें रेटिंग और रिव्यू देने के लिए मैं एक ऐप बनाने जा रहा हूं. पोस्ट को शेयर करते हुए शख्स ने शहर के एक गड्ढे को अपनी तरफ से 7 स्टार रेटिंग भी दे डाली जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पोस्ट के जमकर मजे लिए. पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसकी हर तरफ तारीफ भी हो रही है.


यह भी पढ़ें: मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल


यूजर्स कूदे मैदान में


पोस्ट को Siva Narayanan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए जैसे ही Siva ने तंज कसा वैसे ही यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में अपने रिएक्शन की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा... आपका 7 स्टार गड्ढा मेरे घर के पास ओआरआर सर्विस रोड पर सिंकहोल को नहीं हरा सकता. एक और यूजर ने लिखा...इसे रेटिंग देकर सरकार के पास भेजा जा सके ऐसा कोई इंतजाम कीजिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुंबई में इसकी जरूरत ज्यादा है.


यह भी पढ़ें: दिवाली के रुझान आना शुरू! शख्स ने सुतली बम से कर दिया ऐसा कारनामा, देखकर हैरान रह जाएंगे आप