Girl Statement On North Indians: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दक्षिण भारत के कुछ राज्यों को उत्तर भारत और हिंदी को लेकर विवाद की स्थिति देखने को मिली है. कहीं ऑटो वालों के बीच में उत्तर भारत के लोगों में बहस देखने को मिली है.


सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसमें नार्थ इंडिया की लड़की ने एक वीडियो में बात करते हुए बेंगलुरू के लोगों की नार्थ इंडियंस के प्रति सोच को लेकर ऐसी बातें कहीं कि जिसे देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर. 


नार्थ इंडियंस से नफरत करते हैं बेंगलुरू के लोग


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उत्तर भारत की एक महिला दिख रही है. इस वीडियो में महिला बेंगलुरु के लोगों की उत्तर भारतीयों को लेकर सोच पर अपनी राय दे रही है. महिला बता रही है कि बेंगलुरु के लोग उत्तर भारतीयों को नफरत भरी नजर से देखते हैं. वीडियो में शख्स उस लड़की से पूछा कि 'उत्तर भारत से बेंगलुरू आने के बाद उन्हें कौन सा कल्चरल झटका लगा.' इसके जवाब में लड़की कहती है 'मुझे तो कल्चरर झटका नहीं लगा, लेकिन यहां के लोग नॉर्थ इंडिन्स से नफरत करते हैं, यही मैंने महसूस किया.' लड़की ने बेंगलुरू के लोगों के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि बेंगलुरू के लोग उत्तर भारतीयों को अलग नजर से देखते हैं. और वह उन्हें हिंदी लोग कहकर भी बुलाते हैं.


यह भी पढ़ें: कपल ने किया खुलेआम किस तो सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस, लोगों ने पूछा- ये अपराध है क्या?


लड़की ने आगे बात करते हुए बताया कहा, 'मैंने देखा है कि जब लोग ये जान जाते हैं कि कोई उत्तर भारत से है, तो उनका व्यवहार बदल जाता है. ऑटोवाले हमसे ज्यादा पैसे लेते हैं, और हमें ये हिंदी लोग कहकर बुलाते हैं.' हालंकि लड़की यह भी कहती है कि वह बेंगलुरू को पसंद करती हैं, और यहां फिर से आना चाहती हैं, लेकिन यह लोग बाहरी लोगों के साथ अलग तरह व्यवहार करते हैं. लड़की ने इस बारे में आगे बोला, 'यह शहर उत्तर भारतीयों की वजह से इतना बड़ा और खास बना है, लेकिन फिर भी यहां के लोग उन्हें स्वीकारते नहीं है.'






 


यह भी पढ़ें: 'पहले गोलियों से मारेगा, फिर बिल देगा': 'डॉक्टर कौन है' के सवाल पर छात्र ने दिया ऐसा जवाब, नहीं रुकेगी हंसी


लोग दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं 


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @WokePandemic नाम से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए 'शहर के विकास में सभी ने योगदान दिया है। उत्तर भारतीयों के प्रति इतनी नफरत क्यों?.' एक और यूजर ने लिखा है 'मेरा मतलब है कि बैंगलोर में उत्तर भारतीयों की संख्या बहुत ज़्यादा है जो हैरान कर देने वाली है वह गलत नहीं है.' 


यह भी पढ़ें: बीच सड़क रील बनाने वालों का उतर गया भूत, पीछे से आ रही कार ने मारी टक्कर- वीडियो वायरल