सोशल मीडिया पर इन दिनों बेंगलुरु की एक लड़की के खूब चर्चे है. इसने पूरी दुनिया में अपना ही नाम रोशन नहीं किया बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है. सालाना होने वाले ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज में 17 साल की सिया गोदिका ने लगभग 3 करोड़ से ज्यादा की राशि का चैलेंज अपने नाम किया है. दरअसल साल 2015 में गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, अमेरिकी उद्यमी ऐनी वोज्स्की, रूस के यूरी मिलनर और उनकी पत्नी जूलिया और मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान द्वारा ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज शुरू किया गया था. हर साल इसमें हजारों युवा हिस्सा लेते हैं.
इस साल इस प्रतियोगिता के लिए कुल 2400 प्रतियोगी शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता का मकसद युवाओं में लाइफ साइंस, फिजिक्स, मैथमेटिक्स को लेकर क्रिएटिव थिंकिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स, फंडामेंटल कांसेप्ट को मजबूत करना है. इस प्रतियोगिता में जीत पर दी जाने वाली राशि छात्र, स्कूल और उसके टीचर के बीच बांटी जाती है. इस साल इस प्रतियोगिता को बेंगलुरु की 17 साल की लड़की ने अपने नाम किया है.
सिया गोदिका ने जीती 3 करोड़ से ज्यादा की राशि
ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज जिसे विज्ञान का ऑस्कर भी कहा जाता है. उस पर इस साल भारत में बेंगलुरु की रहने वाली सिया गोदिका ने कब्जा जमाया है. सिया गोदिका ने ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज में भाग लिया था. जिसमें उन्होंने 'यामानाका फैक्टर्स' नाम का वीडियो बनाया था. इस वीडियो में, 12वीं कक्षा की छात्रा एक बुजुर्ग महिला बनी थी जो फिर से युवा बन गई.
वीडियो में सेलुलर रीप्रोग्रामिंग पर नोबेल पुरस्कार विजेता शिन्या यामानाका की खोजों का भी प्रदर्शन किया गया था. इसी के चलते सिया ने 14 फाइनलिस्ट प्रतियोगियों के बीच यह पुरस्कार अपने नाम किया. चैलेंज के इन 4 लाख डॉलर में से सिया की टीचर को 50000 डॉलर दिए जाएंगे तो वहीं उनके स्कूल को 100000 डॉलर दिए जाएंगे, बचे हुए ढाई लाख डॉलर सिया के हिस्से में जाएंगे.
6 साल पहले भाई ने जीता था चैलेंज
सिया गोदिका का कितनी टैलेंटेड हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है उन्होंने प्रिंसेस डायना अवार्ड भी अपने नाम किया है. और साथ ही फेमिनिा ब्यूटीफुल इंडियन 2023 का भी अवार्ड अपने नाम किया है. 6 साल पहले साल 2018 में उनके भाई समय गोदिका ने ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: Viral Video: वाह! शख्स ने मक्खी को भी कर दिया ट्रेंड, इशारों पर उड़ती दिखी, वायरल हुआ वीडियो