Bengaluru Traffic Pizza: सोशल मीडिया पर वायरल होने और मशहूर होने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं जब बात ट्रैफिक जाम की हो तो कुछ ऐसा करना तो बनता ही है, जिससे हर कोई आपसे इंस्पायर हो जाए. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां ट्रैफिक की सबसे ज्यादा समस्या देखी जाती है. यहां भयंकर ट्रैफिक में फंसे एक शख्स ने पिज्जा ऑर्डर कर दिया और रेस्टोरेंट ने उसे ट्रैफिक के बीच पिज्जा डिलीवर भी कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो शूट किया गया और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके अलावा लोग इस तरह से पिज्जा डिलीवरी को लेकर खूब मजे भी ले रहे हैं.
ट्रैफिक के दौरान किया ऑर्डर
दरअसल बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसे एक शख्स और उसके साथ मौजूद लोगों को जब भूख लगी तो उन्होंने एक तरकीब लगाई. उन्होंने डॉमिनोज का ऐप खोला और अपनी लाइव लोकेशन पर ही पिज्जा ऑर्डर कर दिया. ऑर्डर मिलने के बाद बाइक सवार डिलीवरी बॉय डिलीवरी के लिए निकल पड़े, किसी तरह ट्रैफिक में उन्होंने इस शख्स को गूगल मैप के जरिए ट्रैक कर लिया. इसके बाद बीच सड़क पर ट्रैफिक में फंसी कार के आगे बाइक लगाकर पिज्जा डिलीवर कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे
इस अनोखे तरीके से पिज्जा डिलीवरी और ऑर्डर करने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ये वीडियो रात के समय का है. लोग वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि अब सभी को ट्रैफिक से जूझते हुए मजेदार पिज्जा खाने का आइडिया मिल गया है. वहीं कुछ लोग बेंगलुरु की ट्रैफिक समस्या का भी जिक्र कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि बेंगलुरु में आपकी कोई मंजिल नहीं होती है, यहां का रास्ता ही आपकी मंजिल है.