Bengaluru Metro Video: गंदे कपड़े, खुले थे शर्ट के बटन, बेंगलुरु मेट्रो में नहीं मिली शख्स को एंट्री
Bengaluru Metro News: पोस्ट वायरल होने के बाद बीएमआरसीएल ने कहा कि सभी यात्रियों के साथ समान व्यवहार किया जाता है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें संदेह था कि शख्स नशे में है.

Bengaluru Metro Viral Video: बेंगलुरु में मंगलवार को एक व्यक्ति को बेंगलुरु मेट्रो में चढ़ने से रोकने का मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अधिकारियों ने शख्स को मेट्रो में सफर करने से रोक दिया क्योंकि उसके कपड़े गंदे थे और शर्ट के तीन बटन खुले थे. डोड्डाकालसंद्र मेट्रो स्टेशन पर बीएमआरसीएल स्टाफ ने शख्स से कहा कि वह साफ कपड़ों में मेट्रो स्टेशन आ जाए, नहीं तो उसे मेट्रो में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर अब इस शख्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
पोस्ट वायरल होने के बाद बीएमआरसीएल ने कहा कि सभी यात्रियों के साथ समान व्यवहार किया जाता है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें संदेह था कि शख्स नशे में है और उसे यह सुनिश्चित करने के लिए खड़ा किया गया था कि वह महिलाओं और बच्चों को परेशान नहीं करेगा. परामर्श के बाद शख्स को मेट्रो में यात्रा करने की अनुमति दी गई.
Location Doddakallasandra metro. One more incident of cloth/attire related incident happened in front of me just now. A labourer was stopped & told to stitch up his top two buttons…
— Old_Saffron(ಮೋದಿಯ ಪರಿವಾರ/Modi’s Family) (@TotagiR) April 7, 2024
When did Namma metro became like this!!? @OfficialBMRCL @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/4hB8Z6Q2gT
एक्स यूजर ने शेयर की तस्वीर
इस शख्स की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TotagiR नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, "स्थान डोड्डाकालसंद्र मेट्रो. कपड़ा/पोशाक संबंधी एक और घटना अभी मेरे सामने घटी. एक मजदूर को रोका गया और उससे ऊपर के दो बटन लगाने को कहा गया." इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने जमकर अपना रिएक्शन दिया है.
View this post on Instagram
वायरल पोस्ट पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यात्रियों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "पुलिस से इसकी शिकायत करनी चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "कृपया रेलवे स्टेशन की तरह मेट्रो को भी गंदा ना करें."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

