Bengaluru: पार्क में लगे साइनबोर्ड के निर्देशों को पढ़ लोग हुए घनचक्कर, यूजर्स ने पूछे ये मजेदार सवाल
Viral BBMP: बेंगलुरु के एक सार्वजनिक पार्क (Bengaluru Public Park) में लगा है एक अनोखा बीबीएमपी साइनबोर्ड, जो लोगों को कुछ अजीबोगरीब निर्देश देता है.
Trending: पार्कों और सार्वजनिक स्थानों (Park and Common Places) में अक्सर आपने कोई न कोई साइनबोर्ड (Signboard) लगा देखा होगा, जिनपर वहां आने-जाने वाले लोगों के लिए कुछ निर्देश लिखे रहते हैं, जैसे- फूल तोड़ना माना है, यहां न थूके, यहां बैठना मना है, ये आम रास्ता नहीं है इत्यादि. ऐसा ही एक निर्देशों वाला साइनबोर्ड बेंगलुरु के एक पार्क में भी लगा हुआ है, लेकिन ये बिलकुल अनोखा है. इस साइनबोर्ड से वहां टहलनेवालों को बताया गया है कि उन्हें एंटी क्लॉक वाइस नहीं चलना है जो बेहद अजीब है.
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल जाती हैं. ऐसा ही एक अनोखा साइनबोर्ड बेंगलुरु के एक सार्वजनिक पार्क में लगा देखा गया है. इसमें दिए गए निर्देश को पढ़कर कोई भी आश्चर्यचकित हो जाएगा. शहर के प्रशासनिक निकाय, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के लगाए गए बोर्ड में लिखा है, 'NO JOGGING, NO WALKING, NO ANTI CLOCK WISE WALKING" (कोई जॉगिंग नहीं, कोई चलना नहीं, घड़ी की विपरीत दिशा में चलना मना है).
आप भी देखिए:
नागिन डांस कर सकते हैं?
सोशल मीडिया यूजर्स इस साइनबोर्ड पर चुटकी लेने से बाज नहीं आते हैं. एक यूजर ने पूछा कि, "अगर वे मुझे दौड़ते हुए देखते हैं तो क्या वे भी मुझे रोकने के लिए दौड़ते हैं या फिर खड़े रहते हैं," एक यूजर ने तो हद ही कर दी, ये पूछकर कि, 'क्या नागिन डांस करने की अनुमति है?'
बैंगलुरू में फेमस है अनोखे साइनबोर्ड
यह पहली बार नहीं है जब बेंगलुरु में एक अनोखा साइनबोर्ड वायरल हुआ है. इससे पहले यहां के कोरमंगला के घरों के बाहर लगे नो पार्किंग साइनबोर्ड (No Parking Singboard) की दो तस्वीरें ट्विटर यूजर ने साझा की थीं. इनमें से एक बोर्ड में लिखा था, "यहां पार्किंग के बारे में सोचो भी मत" जबकि दूसरे में लिखा था, "कोई पार्किंग नहीं, 5 मिनट नहीं, 30 सेकंड नहीं, बिल्कुल नहीं!"
ये भी पढ़ें:
Bengaluru: ये No Parking साइनबोर्ड हैं बिलकुल अलग, नेटीजेंस ने भी की तारीफ
Watch: Alia Bhatt की हूबहू आवाज निकाल लेती है ये लड़की, मिमिक्री के हो जाएंगे दीवाने