कर्नाटक के कई इलाकों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बेंगलुरू में भी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस बीच कई जगह पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बस में पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.


बेंगलुरू में हुई भारी बारिश ने लोगों को काफी परेशान कर दिया. सोशल मीडिया पर बेंगलुरू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इलाके में पानी भरा हुआ है और वहां एक बस भी फंसी हुई है. वहीं हालात इतने भयानक थे कि बस में भी पानी भरा हुआ था.


देखें वीडियो---






दरअसल, यात्रियों को एयरपोर्ट लेकर जा रही एक बस बारिश के बाद भरे पानी में फंस गई. वहां पानी की तादाद इतनी थी कि बस के अंदर भी सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा था. पानी से बचने के लिए लोग बस की सीट पर खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं. 


हालांकि बाद में स्थानीय लोगों की मदद से बस को सुरक्षित निकालकर दूसरे रास्ते से एयरपोर्ट भेजा गया. फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं कमेंट बॉक्स में लोग अपने अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Watch: खाने की फोटो ले रही थी महिला, तभी महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो गया वायरल
Watch: जिम में एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, तभी हुई उसके साथ ऐसी घटना, वीडियो वायरल