महज 10 रुपये में इडली और 20 रुपये का डोसा, बेंगलुरु के इस रेस्टोरेंट का मेन्यू हो गया वायरल
Bengaluru Restaurant Viral Menu: बैंगलुरू के एक रेस्टोरेंट में इडली और डोसे की कीमत इतनी कम हैं कि सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट के मेन्यू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![महज 10 रुपये में इडली और 20 रुपये का डोसा, बेंगलुरु के इस रेस्टोरेंट का मेन्यू हो गया वायरल bengaluru restaurant idli at rs 10 dosa at 20 rs viral price menu goes viral on social media महज 10 रुपये में इडली और 20 रुपये का डोसा, बेंगलुरु के इस रेस्टोरेंट का मेन्यू हो गया वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/060e34b9b91f266132b3cf462465f95e1721290957325907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bengaluru Restaurant Viral Menu: खाने के लिए जब अक्सर लोग बाहर जाते हैं. तो लोगों को क्वालिटी के अलावा खाने की कीमतों की फिक्र होती है. बड़े शहरों में की जहां कई चीजें महंगी होती हैं. तो वहां लोगों का अनुमान यही होता है कि खाना भी महंगा ही मिलेगा. दिल्ली मुंबई हैदराबाद चेन्नई बेंगलुरु जैसे शहरों में लोगों का यही मनाना होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर के देखने के बाद आपका ख्याल बदल जाएंगे.
बैंगलुरू के एक रेस्टोरेंट की तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है. तस्वीर खाने के मेनू की है उस पर इडली और डोसे की कीमतें लिखी हुई हैं. कीमत इतनी हैं कि देखने के बाद हर कोई इस रेस्टोरेंट का पता पूछ रहा है. सोशल मीडिया पर इस रेस्टोरेंट का मेन्यू खूब वायरल हो रहा है.
10 रुपये में इडली और 20 रुपये का डोसा
वायरल हो रहे इस रेस्टोरेंट के मेन्यू में आने की कीमत दिखाई दे रही है. जिसमें इडली, मसाला डोसा, प्लेन डोसा, केसरी भात, करभभात और अन्य चीजें दिखाई दे रही हैं. सामान्य तौर पर जब आप कहीं डोसा खाने जाते हैं तो 100 रुपये के आसपास की कीमत पर मिलता है. वहीं अगर आप ठीक-ठाक रेस्टोरेंट में जाकर खाते हैं. तो फिर आपको 500 रुपये तक चुकाने पर जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बैंगलुरू के इस रेस्टोरेंट में आपको मात्र 20 रुपये में ही लजीज डोसा खाने को मिल जा रहा है.
इसके अलावा 10 रुपये में आपको इडली मिल रही है. तो वहीं वड़ा के लिए भी आपको बस 10 रुपये देने है. मेन्यू में और भी चीजें हैं. सब की कीमत 10 रुपये से लेकर 20-30 रुपये के करीब दिख रही है. बैंगलुरू जैसे शहर में इतनी कम कीमत पर इडली-डोसा मिलना वाकई लोगों को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह मेन्यू काफी वायरल हो रही है.
What in the Rameshwaram are these prices.
— Sahili Totale (@swagilitotally) July 14, 2024
📍: Taaza Thindi pic.twitter.com/VfRc8xSrMX
लोग कर रहे हैं कमेंट
बेंगलुरु के रेस्टोरेंट के इस मेन्यू की तस्वीर को सोशस मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @swagilitotally नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 5 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'आप लोग बहुत भाग्यशाली हैं, गोवा में हमें डोसा ₹120-₹150 का मिला लेकिन इसका स्वाद बकवास था.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'यह रामेश्वरम से कहीं बेहतर है.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'वाह! यह वही कीमत है जो मैं 15 साल पहले मुंबई में चुकाता था. काश कि मुंबई में भी यह कीमत या उससे थोड़ी ज़्यादा होती. '
यह भी पढ़ें: चलती कार में गर्लफ्रेंड को गोद में बिठाकर किस कर रहा था शख्स, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने भेज दिया जेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)