क्या पाकिस्तान में है बेंगलुरु? स्विगी में कन्नड़ बोलने वाले डिलीवरी ब्वाय की कमी पर भड़कीं महिलाएं
Bengaluru Swiggy Delivery Boy: बेंगलुरू में एक स्विग्गी डिलीवरी बॉय को कन्नड़ और इंग्लिश भाषा न आने को लेकर कंपनी को लताड़ लगा रही है. और बेंगलुरु की तुलना पाकिस्तान से की है. मामला हो रहा है वायर .
Bengaluru Swiggy Delivery Boy: कई देशों की राष्ट्रीय भाषा होती है. लेकिन भारत की कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं है. भारत विविधताओं वाला देश है और यहां अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग भाषण और बोलियां बोली जाती है. भाषा को लेकर पिछले कुछ समय से भारत में बहुत विवाद देखने को मिला है और खास तौर पर दक्षिण भारत और उत्तर भारत में यह विवाद ज्यादा देखा गया है. जहां दक्षिण भारत की भाषाओं को लेकर उत्तर भारतीयों को टारगेट किया जाता है.
तो दक्षिण भारतीयों को उत्तर भारत में हिंदी को लेकर. आए दिन आपको इस तरह की कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. सोशल मीडिया पर बेंगलुरु की एक महिला की पोस्ट इन दिनों काफी वायरल हो रही है. जहां वह एक स्विग्गी डिलीवरी बॉय को कन्नड़ और इंग्लिश भाषा न आने को लेकर कंपनी को लताड़ लगा रही है. और बेंगलुरु की तुलना पाकिस्तान से कर रही है. मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बेंगलुरु के महिला ने कहा बेंगलुरु कर्नाटक में है या पाकिस्तान में?
भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं. दक्षिण भारत में कर्नाटक में कन्नड़ बोली जाती है, तमिलनाडु में तमिल बोली जाती है, आंध्र प्रदेश में तेलुगू तो केरल में मलयालम. यहां हिंदी बोलने वालों की बेहद कम है. यहां या तो इन राज्यों की क्षेत्रीय भाषा बोली जाती है या फिर इंग्लिश. सोशल मीडिया पर बेंगलुरु की एक महिला ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी को डिलीवरी बाॅय को कन्नड़ न को लेकर उसकी आलोचना की.
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में खाने का मजा ले रहे थे लोग, तेज रफ्तार कार ने अंदर घुसकर रौंद दिया- वीडियो वायरल
महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'बेंगलुरु कर्नाटक में है या पाकिस्तान में आपके डिलीवरी बॉय को ना कन्नड़ समझ में आती है और ना ही इंग्लिश. तो आप क्या चाहते हैं हम उसके राज्य की भाषा हिंदी सीखें अपने राज्य में? हम पर चीजें थोपना बंद कीजिए और सुनिश्चित कीजिए आपके डिलीवरी बॉय कन्नड़ सीखें.ट महिला की यह पोस्ट देखते ही देखते काफी वायरल हो गई. इस पर और भी लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Bengaluru is in Karnataka or Pakistan @Swiggy ?
— Rekha 🌸 (@detached_98) September 12, 2024
Your delivery guy is neither speaking nor understanding #kannada ,not even #English. Do you expect us to learn his state language #Hindi in our land?
Stop imposing things on us and make sure your delivery persons know #Kannada. pic.twitter.com/smzQ6Mp7SV
यह भी पढ़ें: एसडीएम ने मारा बुजुर्ग को धक्का, तो गांव की महिला ने बाल पकड़ के दौड़ाया, वीडियो हुआ वायरल
लोगों ने दीं अपनी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @detached_98 नाम के अकाउंट से इस पोस्ट को शेयर किया गया है. जिसे अब तक 3.39 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भारत में हर 50 किलोमीटर पर भाषा बदल जाती है, लेकिन कोई भी अपनी भाषा को लेकर उतना सख्त नहीं है जितना तमिल और कन्नड़ को लेकर है। ऐसा नहीं होना चाहिए। भारत विविधताओं वाला देश है, यहाँ कई भाषाएँ हैं और सभी भाषाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.'
एक और यूजर ने कमेंट किया है 'क्या बेंगलुरु कर्नाटक में है या इंग्लैंड में? जहाँ तक मुझे पता है, अंग्रेजी मूल रूप से कर्नाटक की सांस्कृतिक भाषा नहीं थी.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'पानी पियों और शांत रहो.' एक और यूजर नहीं कमेंट किया है 'तुम कितनी मूर्ख हो, ये बकवास पोस्ट करना बंद करो, वो सिर्फ डिलीवरी के लिए गया था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसे अंग्रेजी आती है या नहीं.'
यह भी पढ़ें: समोसे में मेंढक, जूस में पेशाब और थूक से रोटी, जिंदगी तो पूरी तरह बर्बाद हो गया