पहले झगड़ा किया, फिर पुलिस वाले के हाथ में काट खाया, बिना हेलमेट स्कूटी सवार की दबंगई देखी क्या?
Bengaluru Video: प दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन चलाते हैं तो उनको चलाते वक्त आपको मोटर वाहन अधिनियम का पालन करना आवश्यक होता है.
Begaluru Traffic Police Video: अगर आप दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन चलाते हैं तो उनको चलाते वक्त आपको मोटर वाहन अधिनियम का पालन करना आवश्यक होता है. लेकिन कुछ लोगो ऐसे भी होते हैं जो इन नियमों का बिल्कुल भी पालन करते हुए नहीं दिखते हैं और तो और इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं. साथ ही ऐसे में जब ट्रैफिक पुलिस या पुलिस उन्हें रोकते हैं, तो उनसे ही वो बहस करने लगते हैं. मोटर वाहन अधिनियम ( Motor Vehicle Act ) का उल्लंघन करते हुए आए दिन इंटरनेट पर वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. इस समय ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है ?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपनी स्कूटी चलाते हुए कहीं से आ रहा होता है. लेकिन स्कूटी चलते समय हेलमेट नहीं पहना होता है. जिसे देखते हुए वहां खड़े ट्रैफिक पुलिस वाले उसे रोक लेते हैं. इसके बाद जब एक ट्रैफिक पुलिस वाला उसके स्कूटी से चाभी निकालने के लिए आगे बढ़ता है तो युवक विरोध करने लगता है. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चाभी निकाल लिया जाता है. चाभी वापस हासिल करने को लेकर युवक पुलिस वाले के हाथ में दांत काटने लगता है. जानकारी के अनुसार ये वीडियो नम्मा बेंगलुरु का बताया जा रहा है.
Kalesh b/w a Traffic-Police officer and a Scooty Rider over Not Wearing Helmet 📍Namma Bengaluru KA
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 13, 2024
pic.twitter.com/htgZhijPqM
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर कर कैप्शन में लिखा-"Kalesh b/w a Traffic-Police officer and a Scooty Rider over Not Wearing हेलमेट." वीडियो देख एक यूजर ने लिखा-ये तो बच्चों के जैसे काट रहा है. एक ने लिखा- युवक को ऐसा नहीं करना चाहिए था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों व्यूज और लिखे मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Video: हाथों से कैसे बनती है सोने की चेन? नहीं पता तो यहां देखें वीडियो