महिलाओं के पीरियड्स को लेकर समाज में फैली सामाजिक शर्मिंदगी को खत्म करने के लिए दो लड़कों ने एक बहुत ही अनोखा काम किया है. इन दोनों ने एक इनोवेटिव पहल की शुरुआत करते हुए पुरुषों को सैनिटरी नैपकिन बांटने का फैसला किया. आपने दूसरों को भी ऐसा करते हुए कई बार देखा होगा. हालांकि सैनिटरी पैड को सिर्फ महिलाओं को ही दिया जाता है, लेकिन इन दोनों लड़कों ने पैड खरीदकर महिलाओं को नहीं, बल्कि पुरुषों को सरेआम बांटना शुरू कर दिया. ऐसा करने का उनका मकसद सिर्फ इतना था कि सैनिटरी पैड खरीदने को सामान्य बनाया जा सके. क्योंकि आज भी लोग इसे खरीदते वक्त शर्मिंदगी महसूस करते नजर आते हैं.

  


दरअसल, पुरुषों को सैनिटरी पैड बांटने वाले लोगों के नाम सिद्धेश लोकारे और शैंकी सिंह है, जो कंटेट क्रिएटर्स हैं. उन्होंने पुरुषों को सैनिटरी पैड बांटने का वीडियो भी बनाया है. दोनों ने मिलकर बेंगलुरू शहर में 100 पुरुषों को सैनिटरी पैड बांटे. उन्होंने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसका उन्होंने एक बेहतरीन कैप्शन भी दिया है. इस कैप्शन में उन्होंने बताया है कि लोग जब पैड खरीदने जाते हैं, तो उन्हें कैसे हालातों का सामना करना पड़ता है. 


कैप्शन में बताई ऐसा करने की वजह  


इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'हम आमतौर पर देखते हैं कि मेडिकल स्टोर पर एक काली पिन्नी में रखकर सैनिटरी नैपकिन को बेचा जाता है. ये कोई खास व्यवहार नहीं है, बल्कि दुनिया में फैली हुई एक व्यवस्था है. मासिक धर्म और पीरियड्स का शर्म और गोपनीयता की अवधारणा से गहरा संबंध है. इसलिए, हम बेंगलुरू की सड़कों पर उतरे और यहां से गुजर रहे लोगों से कुछ स्वाभाविक रूप से अहम प्रश्न पूछने के बारे में सोचा.'



22 लाख से ज्यादा व्यूज़


वीडियो को पिछले महीने शेयर किया गया था, तब से ही इसे 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर ढेर सारे लोगों ने कमेंट भी किए हैं. वीडियो में कार की डिक्की में सैनिटरी पैड को रखे हुए देखा जा सकता है. पुरुषों को ये बांटा जा रहा है और उनसे कहा जा रहा है कि वे इसे अपनी मां, बहन, दोस्त या गर्लफ्रेंड को दें, ताकि सैनिटरी पैड खरीदना सामान्य बनाया जा सके. ये वीडियो दिल छू जाने वाला है, जो समाज की कुरीतियों को दूर करने की कोशिश करता है.


ये भी पढ़ें: बुझे हुए पटाखे उठा रहा था शख्स, तभी हुआ ऐसा धमाका कि उड़ गईं हाथ की दो उंगलियां