कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए जो वजह बताई है उसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. पेशे से इंजीनियर पति अपनी पत्नी की साफ-सफाई से इतना परेशान हो गया कि वह अब अलग रहना चाहता है. दरअसल, 35 वर्षीय महिला ने अपने पति के स्मार्टफोन और लैपटॉप को डिटेरजेंट से धो दिया. महिला ने इस काम को करने से पहले अपने पति और बच्चों को घर से 30 दिन के लिए बाहर भेज दिया. मां के निधन के बाद घर की सफाई के बहाने पति और बच्चों को उसने बाहर भेजा. दरअसल, महिला का पति कोरोना के बाद उसकी जरूरत से ज्यादा सफाई को लेकर परेशान रहता था. उसने इसके लिए पुलिस का भी सहारा लिया. अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान ये पति तलाक लेना चाहता है. 


इस जोड़े ने साल 2009 में शादी की थी. उनकी ये अरेंज्ड मैरिज थी. शादी के बाद ये कपल इंग्लैंड चला गया. महिला का पति वहीं पर एक आईटी फर्म में इंजीनियर था. एमबीए ग्रेजुएट महिला ने अपने लंदन के घर को शानदार ढंग से रखा, जिससे उनके पति को बहुत खुशी हुई. लेकिन दो साल के बाद जब उनका पहला बच्चा हुआ तो हालात धीरे-धीरे खराब होने लगे.


इस मामले को देखने वालीं बेंगलुरु सीटी पुलिस की बीएस सरस्वती ने कहा कि पति जब काम से लौटता तो उसकी पत्नी उसे अपने जूते, कपड़े और सेलफोन साफ ​​करने के लिए कहती और बाद में पति इससे चिढ़ने लगा. यूके से लौटने के बाद, दंपति ने पारिवारिक परामर्श सेशन लिया और चीजें बेहतर होने लगीं और उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ. 


कोरोना महामारी के बाद हालत हुए खराब 


जब कोरोना महामारी आई, महिला अपने घर में चम्मच, फर्श और यहां तक ​​​​कि घरेलू उपकरणों सहित हर चीज को धोना और साफ करना शुरू कर दी. बीएस सरस्वती  ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पति घर से काम कर रहा था और इस सदमे से उसकी पत्नी ने उसका लैपटॉप और सेलफोन धो दिया. अपनी शिकायत में पति ने कहा है कि वह दिन में छह बार से ज्यादा नहाती है और नहाने के साबुन को साफ करने के लिए उसके पास एक विशेष साबुन भी है. 


महिला की मां का पिछले साल लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उसके बाद, उसने घर की गहरी सफाई के लिए अपने पति और बच्चों को घर से बाहर रहने के लिए मजबूर किया. पति की जिंदगी में महत्वपूर्ण बिंदु तब आया जब उसकी पत्नी ने अपने बच्चों को हर दिन घर लौटने के बाद अपने स्कूल की ड्रेस, जूते और बैग धोने के लिए मजबूर किया. फिर वह अपने माता-पिता के घर चला गया और अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गया, लेकिन इस बीच महिला पुलिस से संपर्क कर रही थी. पति अब तलाक लेना चाहता है.


ये भी पढ़ें- Viral Post: Mumbai Police ने मास्क के लिए लोगों को ऐसे किया जागरूक, पोस्ट हुआ वायरल 


Air Passengers Pushes Plane: धक्का मारकर लोगों ने विमान को रनवे से हटाया, Video Viral