Bengaluru Viral Photo: बेंगलुरु शहर अपने कॉरपोरेट कल्चर के लिए जाना जाता है, लेकिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से लोग काफी परेशान रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हुई है. इस तस्वीर में एक महिला ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद बाइक पर ही काम करते नजर आ रही है. काम को लेकर महिला की कर्मठता और डेडलाइन जहां लोगों का दिल जीत रही है, वहीं, कुछ लोग वर्किंग कल्चर को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि काम के अलावा भी अपनी पर्सनल लाइफ को समय देना चाहिए. लोगों का ये भी कहना है कि ऑफिस में काम के घंटे फ्लेक्सिबल होने चाहिए ताकि इंसान समय रहते अपना काम पूरा कर ले. वायरल हो रहे इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को निहार लोहिया नाम के शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया पर वर्क कल्चर पर बहस शुरू हो गई है. शख्स ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'बेंगलुरु पीक मोमेंट, महिला रैपिडो बाइक पर काम करती हुई.' कई लोगों ने कयास लगाया है कि महिला को ऑफिस की तरफ से डेडलाइन मिली हो. शायद इसलिए वो काम टाइम पर पूरा करने के लिए स्कूटी पर ही लैपटॉप खोलकर काम करने लगी. वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि महिला को ऑफिस का काम ऑफिस में करना चाहिए ताकि वह अपने लिए भी समय निकाल सके.
लोगों ने रखी ये डिमांड
इस पोस्ट को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोगों का रिएक्शन देना जारी है. कुख लोग कमेंट कर रहे हैं कि ऑफिस में ही पूरा टाइम देना सही नहीं है. वहीं, कुछ लोगों ने सी हालत में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की अपील की है.