Trending Pathaan Video: शाहरुख खान अभिनीत फिल्म "पठान" का दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस में डंका बज रहा है. भारत में ये फिल्म 500 करोड़ रुपये की कमाई की दौड़ में शामिल हो गई है. लगभग दो हफ्ते पहले यानी 25 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इस फिल्म को दुनिया भर के प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.


इस फिल्म का गाना "बेशरम रंग" अपनी रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया. गाने की कोरियोग्राफी, बीट्स और कॉस्ट्यूम्स की वजह से, लगातार ये सुर्खियां बटोर रहा है और कंटेंट क्रिएटर की पहली पसंद बना हुआ है. इस बार पॉप स्टार बाबा सहगल (Baba Sehgal) ने बेशर्म रंग गाने का रैप वर्जन बनाया है और इंटरनेट पर ये तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. गाने के रैप वर्जन के साथ सिंगर ने लिखा है कि, "बेशरम रंग - मेरा वर्जन इस गाने के राइट @yrf के पास हैं, मैंने यह शुद्ध मनोरंजन और रचना और व्यवस्था के प्रति मेरे प्यार के लिए किया है."


वीडियो देखिए:






वीडियो को मिले हजारों व्यूज


वीडियो में पॉप सिंगर को अपने सिग्नेचर स्टाइल में पठान के इस हिट गाने की रैपिंग करते हुए दिखाया गया है. गाने का ये नए स्टाइल का पॉप वर्जन फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को 31 जनवरी को ट्विटर पर अपलोड किया गया है और अब तक इस वीडियो को 15 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा, "सहगल साहब, आप बिल्कुल भी ओल्ड नहीं हुए हैं."


90's के हिट पॉप स्टार हैं बाबा सहगल


इंडियन पॉप सिंगर बाबा सेहगल ने 90's में अपने लिरिक्स और सिंगिंग से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. इनका गाना "आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा" फैंस की जुबान पर अभी भी चढ़ा रहता है. कई हिट पॉप गाने गाकर बाबा सेहगल ने अपनी एक अच्छी फैन फॉलोइंग बनाई है और अब ये सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. बाबा सहगल समय समय पर अपने सिंगिंग वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.


ये भी पढ़ें:


जिम में साड़ी पहन महिला ने दिखाया कमाल का दमखम, Video देख लोगों ने दिया ये रिएक्शन