Funny Video: लड़की का डांस देखा तो आपा खो बैठा लड़का, पहले शर्ट उतारी और फिर बजाने लगा बीन
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की को डांस करता देख लड़का कंट्रोल खो बैठा और शर्ट उतारकर बीन बजाने की एक्टिंग करने लगा.
Funny Video: डांस से जुड़े हजारों लाखों वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद हैं. इस मजेदार प्लेटफॉर्म पर हर रोज बड़ी तादाद में एक से बढ़कर डांसिंग वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ ही होते हैं जो आते ही लोगों का ध्यान खींच लेते हैं और खूब पसंद भी किए जाते हैं. इस समय एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो लड़कियों के डांस परफॉर्म से जुड़ा है. मगर वीडियो लड़कियों के डांस परफॉर्म से ज्यादा पास में खड़े एक लड़के के डांस की वजह से ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
लड़की डांस देख आपा खो बैठा लड़का
वीडियो इतना मजेदार है कि कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां किसी प्रोग्राम में स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं. ब्रैकग्राउंड में दिवंगत गायक नुसरत फतेह अली खान का गाना बज रहा है. सामने बड़ी तादाद में लोग मौजूद है जो उनका डांस परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में सबकुछ सामान्य सा नजर आता है कि तभी आगे बैठा एक लड़का अपनी जगह खड़ा हुआ और झूमकर डांस करने लगा. मानो लड़कियों का डांस देखकर लड़का आपा खो बैठा हो. वो डांस ही नहीं करता बल्कि अपनी शर्ट तक उतार डाली. बात इतने में ही खत्म नहीं होती है. लड़का अजब-गजब डांस के बीच बीन बजाने की भी एक्टिंग करता नजर आता है.
देखिए मजेदार वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के को ऐसा डांस करता देखकर लोग उसे ही देखने लगते हैं. खुद लड़कियां भी उसे देखने लगती हैं. हालांकि तभी स्टेज से एक शख्स उसके करीब पहुंचा और पीछे हटने का इशारा किया है. मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.