(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: बेटी विदा हुई तो फूट-फूट कर रोया बेचारा पिता, मगर अगले सेकंड इतना खुश हुआ सोच नहीं सकते
Funny Video Today: वीडियो में देख सकते हैं कि बेटी की विदाई पर पिता बहुत भावुक है. वो उसे गले से लगाता है और नम आंखों से विदा करता है.
Funny Video Today: शादी-ब्याह के मौके पर दुल्हन की विदाई का समय सबसे ज्यादा भावुक कर देने वाला होता है. ये एक ऐसा पल होता है जब दुल्हन अपने मां-बाप के गले लगकर फूट-फूटकर रोती है. इधर बेचारे माता-पिता भी बेटी को विदा होता देखकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाते. ये एक ऐसा पल भी होता है जो पिता खुद को सबसे ज्यादा मजबूत रखता है, उसके आंसू तक छलक जाते हैं. विवाह से जुड़ा अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें बेटी को डोली में बिठाते समय पिता भावुक हो जाता है और उसके आंसू तक छलक आते हैं. मगर कुछ सेकंड बाद वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है जो शायद ही जिंदगी में कभी देखा होगा.
बेटी की विदाई पर क्या करने लगा पिता
दरअसल कुछ सेकंड पहले तक जो पिता अपने आंसू नहीं रोक पाता वो बेटी के डोली में बैठते ही खुशी से झूम उठा. वो ऐसा रिएक्शन देता है कि हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि बेटी विदा हो रही है और पिता उसे अपने सीने से लगाता है. उसकी आंखों से आंसू बह रहे हैं. अब पिता से मिलने के बाद बेटी डोली की तरफ बढ़ने लगती है. मगर जैसी दुल्हन डोली की तरफ बढ़ती है, पिता तुरंत भांगड़ा करने लगता है. वो ऐसे डांस करता है कि शायद ही जिंदगी में इतना खुश हुआ होगा. अपने डांस के इशारों में पिता कहता है कि बेटा अब तो तुम जाओ.....
वीडियो में इसके बाद फिर मजेदार दृश्य दिखाई देता है. दरअसल बेटी जैसे ही दोबारा पलटकर पिता को देखती है वो फिर भावुक हो गए. मानो बड़े भारी मन से बेटी को विदा कर रहे हों. अब जैसे ही बेटी दोबारा वापस डोली की तरफ बढ़ी पिता फिर से डांस करने लगे. वीडियो ये सब बड़ा मजेदार लगता है. मगर देखकर ही साफ लगता है कि पिता सिर्फ मजाक कर रहे हैं.
देखिए मजेदार वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो में पिता का ऐसा रिएक्शन देखकर आसपास मौजूद रिश्तेदार भी खुद की हंसी नहीं रोक पाते हैं. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. इसे इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. स्प्ष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का भी हिस्सा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कितने रुपये यूनिट बिजली मिलती है? भारत से अलग तरीके से तय होता है एक यूनिट का पैसा