Bewafa Chai Wala Video: सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियो वायरल रहते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो अब सामने आया है जो कि इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो इतना शानदार और क्रिएटिव है कि हर कोई इस चाय वाले का पता पूछ रहा है. वीडियो में शख्स ने अपने चाय बेचने का बेहद जबरदस्त फॉर्मूला निकाला है. इस चाय वाले का नाम है 'बेवफा चाय वाला'.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाय का एक स्टॉल है जहां पर प्रेमी जोड़े और प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए चाय के अलग-अलग दाम हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाय स्टॉल का नाम है 'बेवफा चाय वाला'. इस स्टॉल पर कपल्स के लिए 15 रुपए की चाय मिलती है और सिंगल लोगों या प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए चाय के दाम 10 रुपए रखे गए हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
सोशल मीडिया पर इस चाय स्टॉल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस चाय वाले का पता पूछ रहा है और इसकी दिमाग की उपज और क्रिएटिविटी को सलाम ठोक रहा है. वीडियो को देखने के बाद हर किसी के चेहरे पर खूब मुस्कुराहट आ रही है.
ये भी पढ़ें:
Watch: खतरनाक जगह पर लेटकर महिला ने बनवाई वीडियो, देखकर सहम जाएंगे आप!