Trending Video: कहते हैं किसी को लुभाना है तो उसे डांस दिखा दीजिए. अकेले और मायूस लोगों के लिए डांस देखने से बेहतर दवा कुछ हो ही नहीं सकती. लेकिन अगर किसी को घायल करना हो तो उसे ऐसा कातिलाना डांस दिखा दीजिए, वो दोबारा उठ नहीं पाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो हजार हसीनाओं और अदाकाराओं की खूबसूरती और उनके लुभावनेपन पर एक जोरदार तमाचा है.
जिस अदा से भाभी बीच हाइवे डीजे बजाकर कुंवारे लौंडो के साथ कमर मटकाकर ठुमके लगा रही है वो किसी को भी बर्बाद करने के लिए काफी है. वीडियो देखकर हो सकता है आप भी संभल न पाएं, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब देखा जा रहा है और हर कोई अपने दिलों को थामे बस भाभी को मटकते हुए देखे जा रहा है. डांस मूव्स इतने कातिलाना हैं कि आप भी दोबारा जरूर इस वीडियो को देखेंगे.
भाभी का डांस देख दिल हार बैठेंगे आप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाभी काले रंग का ब्लाउज पहने और हरे रंग की साड़ी पहने अपनी अदाओं की बौछार बीच हाईवे पर करती दिखाई दे रही है. इस बौछार में लड़के भाभी के साथ जमकर थिरकते दिख रहे हैं. भाभी भी लड़कों की वाहवाही लूटने के लिए जोश में और भी ज्यादा जबरदस्त डांस कर रही है और अपने ठुमकों को लगातार रफ्तार देती दिखाई दे रही है.
काला ब्लाउज और साड़ी पहन भाभी ने लाई कयामत!
वीडियो में दरअसल, एक भाभी स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर हरी साड़ी का लबादा ओढ़े इस तरह कयामत ढा रही है कि मानों कुंवारों की मौज हो गई है. दुनिया की चिंता छोड़कर सभी कुंवारे बस भाभी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर ठुमके लगाए जा रहे हैं मानों यही उनके जीवन का आखिरी मकसद रह गया हो. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी जवानी का दम भर चुके हैं. लेकिन हाथ केवल रुसवाई लगी है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स दे बैठे दिल
वीडियो को @Fun_and_Viral_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह भाभी, काश मुझे भी आपके साथ डांस करने को मिले. एक और यूजर ने लिखा...ऐसा गजब का डांस है कि तारीफ करना तो बनता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या डांस है, मौज कर दी.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप