Trending Video: शादियों का सीजन चल रहा है. इस सीजन में होने वाली 48 लाख शादियों के रूझान आने शुरू भी हो गए हैं. सोशल मीडिया पर सर्दियों के मौसम में इन दिनों आग लगी हुई है. किसी को अगर सर्दी से निजात चाहिए तो वह सोशल मीडिया की दुनिया में जाकर गर्मी को महसूस कर सकता है. क्योंकि इन दिनों भाभियां ऑन फायर हैं, और इसके पीछे की वजह है उनका डांस. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने धूम मचा दी है. डीजे फ्लोर पर भाभी का डांस देखकर हर कोई दीवाना हो रहा है और भाभी से पूछ रहा है कि इतनी फायर लाती कहां से हो?


भाभी ने लगाए ठुमके, सर्दी में लग गई आग


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आपको भाभी के तीखे जलवे और मदहोश कर देने वाली अदाएं देखने को मिलेंगी. डीजे पर थिरकती भाभी को देखकर आपको भी सर्दियों में गर्मी का अहसास होने लगेगा. बर्फ जैसे गल रहे डीजे फ्लोर पर आकर जब भाभी जी ने अपने डांस की छटा बिखेरी तो डीजे फ्लोर भी गर्मी से लरज उठा. आसपास की हवाओं में मस्ती पैदा हो गई और हर तरफ से भाभी जी ऑन फायर की सदाएं आने लगीं. स्लीवलेस डीप कट ब्लाउज के साथ शिमर साड़ी पहने भाभी आज अपनी अदाओं से लोगों की जान लेने के लिए डीजे पर उतरी थीं. वीडियो देखकर आपको भी ठंड के मौसम में पसीने आ सकते हैं.






हर ठुमके पर लोगों ने पौछा अपना पसीना


जैसे ही भाभी ने तेरी चाल बल्ले बल्ले गाने पर डांस करना शुरू किया वैसे ही फिजाओं में भाभी के ठुमके की कशिश फैल गई. हर कोई दिल में यही अरमान लिए भाभी को ताक रहा था कि एक बार भाभी के साथ डांस करने का मौका मिल जाए. लेकिन खुशकिस्मत तो वो लड़का था जो ब्लैक शर्ट पहने भाभी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर थिरक रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स अपने माथे का पसीना पौछ पौछ कर थक गए है.


यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं हौसले की उड़ान! व्हीलचेयर पर बैठे शख्स ने की बंजी जंपिंग, वीडियो हुआ वायरल


यूजर्स बोले, आग लगा दी


वीडियो को leena_pal_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 27.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाभी ने तो आग लगा दी. एक और यूजर ने लिखा...भाभी जी ऑन फायर हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....कयामत आ गई आज तो.


यह भी पढ़ें: ऊंट को बाइक पर बिठाकर ट्रिपलिंग करते नजर आए लड़के, वायरल वीडियो देख नहीं होगा आपको यकीन