Tricolor On Bhatsa Dam: भारत को आजाद हुए 75 साल (75th Independence Day) पूरे होने वाले हैं और इसलिए इस बार पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) की शुरुआत भी की हुई है. सरकार की कोशिश है कि इस बार देशवासी अपने घरों पर तिरंग जरूर फहराएं.
हर घर तिरंगा और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग जहग से तिरंगा फहराने के वीडियोज़ भी सामने आने लगे हैं. हाल ही में एक वीडियो भाटसा बांध से सामने आया है. आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि लाइट्स की मदद से बांध की लहरों में तिरंगा दिखाई दे रहा है. वाकई में ये काफी खूबसूरत है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर WARD GN BMC अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 9 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है - 'यहां #HarGharTiranga अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए #आज़ादीकाअमृतमहोत्सव समारोह के सम्मान में भातसा बांध को तिरंगे से भव्य रूप से रोशन किया गया था.'
क्या है आजादी का अमृत महोत्सव?
15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया था, क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने 'नमक सत्याग्रह' की शुरुआत की थी. यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तल चलेगा.
हर घर तिरंगा अभियान
भारत 2022 में आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है. यह राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है. इस अभियान का मकसद लोगों को अपने घर पर तिरंगा (Tricolour) फहराने के लिए प्रेरित करना है.
ये भी पढ़ें- Shocking: मेट्रो में गेट पर खड़े एक यात्री ने दूसरे शख्स पर थूका, प्लेटफॉर्म पर शुरू हुआ 'दंगल'
ये भी पढ़ें- Trending: एक या दो नहीं, चार चलती गाड़ियों के ऊपर से शख्स ने मारी बैकफ्लिप, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो