Viral News: गुरु (Teacher) को भगवान (God) के बराबर ही दर्जा दिया गया है. हालांकि बदलते वक्त और आधुनिकता के साथ अब गुरु-शिष्य (Teacher-Students) के रिश्ते भी बदलते जा रहे हैं और इसमें पहले जैसी बात नहीं रही है, लेकिन अब भी कई लोग ऐसे हैं जो टीचर को भगवान के बराबर सम्मान देते हैं. हाल ही में राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में लोगों ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया, जिसकी चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है. यहां स्टूडेंट्स और गांव वालों ने मिलकर एक टीचर को रिटायरमेंट (Retirement) के बाद शानदार विदाई दी. चलिए आपको भी बताते हैं ऐसा क्या खास किया इन गांव वालों ने.


हर तरफ इस विदाई की चर्चा


रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला भीलवाड़ा (Bhilwara) शाहपुरा के अरवड़ गांव का है. यहां 31 दिसंबर को सरकारी स्कूल (Government School) में तैनात टीचर भंवरलाल शर्मा (Bhanvarlal Sharma) की रिटायरमेंट थी. इस दौरान स्कूल में एक प्रोग्राम रखा गया था. स्कूल में प्रोग्राम के बाद टीचर के लिए स्टूडेंट्स और गांव वालों ने एक बड़ा सरप्राइज रखा था. उन्होंने अध्यापरक भंवरलाल को पहले हाथी (Elephant) पर बैठाया और पूरे गांव में इनकी बिंदोली निकाली गई. इस दौरान गांव के सभी लोग मौजूद रहे. यही नहीं बिंदोली के बाद टीचर के सम्मान में शाम को गांव में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. गांव वालों से इतना सम्मान पाकर भंवरलाल भी भावुक हो गए. इस खास विदाई की चर्चा अब हर तरफ हो रही है. भंवरलाल पिछले 20 साल से इस स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे थे.


ये भी पढ़ें : Trending News: पराग्वे में पिरान्हा मछली का आतंक, 4 लोगों की ली जान, 20 को कर चुकी है घायल


भंवरलाल ने भी जाते-जाते दी सौगात


वहीं भंवरलाल ने भी इस सम्मान के बाद गांव वालों को एक सौगात दी. उन्होंने इस स्कूल में बच्चों को बेहतर कंप्यूटर शिक्षा (Computer Education) मुहैया कराने के मकसद से अपनी जेब से 2 लाख रुपये दिए. गांव वालों ने उनका अभार जताया.


ये भी पढ़ें : Trending News: धीरे-धीरे पत्थर का बन रहा है ये शख्स, दुर्लभ बीमारी के कारण मांसपेशियां बन रही हड्डियां