सब्जी बेचने वाले ने 14 साल पहले की थी मदद, पुलिस अफसर बनने पर गले लगकर लिपट गया शख्स- देखें वीडियो
सब्जी बेचने वाले सलमान ने दावा किया कि संतोष कभी भी रात में उसकी गाड़ी की देखभाल करते थे, अगर उसे कभी बाहर जाना पड़ता था, तो वह संघर्ष के दिनों में उसकी मदद करने के लिए उसका बदला चुकाते थे.
मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार को एक व्यस्त दिन था, जब एक पुलिस की गाड़ी सब्जी बेचने वाले सलमान खान के पास रुकी. इसके बाद सलमान खान तब टेंशन में आ गया जब उसने पुलिस उपाधीक्षक संतोष पटेल को कार से उतरते हुए देखा और उसका नाम पुकारा. संतोष पटेल, जो अब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं, कुछ समय से खान की तलाश कर रहे थे. जब से वो दोनों आखिरी बार मिले थे, तब से खान बदल गया था, उसका शरीर दुबला हो गया था और उसकी शक्ल-सूरत खराब हो गई थी, लेकिन पटेल ने उसे उसके होंठ पर पड़े निशान से उसे पहचान लिया.
14 साल पहले जिससे खरीदी सब्जी उससे मिलने पहुंचे एएसपी
जैसे ही खान ने उन्हें देखा, उन्होंने सलाम किया, जिससे पटेल मुस्कुरा उठे. पुलिस अधिकारी पटेल ने पूछा “मेरे को पहचानते हो?” जिस पर सलमान जवाब देता है “बिलकुल अच्छी तरह से, सर,” “आप सब्जी लेने आते थे.”अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए पटेल ने लिखा, "भोपाल में इंजीनियरिंग के दिनों में मेरी मुलाकात सलमान खान से हुई. उस वक्त मैं अक्सर डिनर का खर्च नहीं उठा पाता था. लेकिन सब्जी की दुकान चलाने वाले सलमान मेरे दोस्त बन गए जो मेरा ख्याल रखते थे. हर रात वह अपने स्टॉक से एक बैंगन और एक टमाटर बचाकर रखते थे, सिर्फ मेरे लिए. मैं बैंगन का भर्ता बनाकर उसका स्वाद लेता था, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं."
सलमान ख़ान से भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय मुलाक़ात हुई थी। ये हमारी भावनाओं को समझकर फ्री में सब्ज़ी दे दिया करते थे।14 साल बाद जब अचानक मिले तो दोनों बहुत खुश हुए।बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं।बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो pic.twitter.com/FMTdOW5cBH
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) November 10, 2024
सलमान ने सुनाए 14 साल पुराने किस्से
सब्जी बेचने वाले सलमान ने दावा किया कि संतोष कभी भी रात में उसकी गाड़ी की देखभाल करते थे, अगर उसे कभी बाहर जाना पड़ता था, तो वह संघर्ष के दिनों में उसकी मदद करने के लिए उसका बदला चुकाते थे. सलमान ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि संतोष इतना बड़ा पद संभालने के बाद उसे याद करेंगे. सलमान ने बताया कि जब उसने पहली बार पुलिस की गाड़ी देखी तो वह घबरा गया, लेकिन जब उसने पुलिस अधिकारी को पहचाना तो उसकी परेशानी दूर हो गई. हालांकि उसके पास संतोष से कॉन्टैक्ट करने का कोई जरिया नहीं था, लेकिन सलमान उसे सोशल मीडिया पर फॉलो करता था और उसकी सभी पोस्ट को लाइक भी करता था.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु मोमेंट! फ्लैट का किराया 40 हजार, 5 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी, यूजर्स बोले क्या पागलपन है
यूजर्स ने खूब की तारीफ
वीडियो को संतोष पटेल ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने रिपोस्ट किया है. सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जो इंसान अपना संघर्ष नहीं भूलता उसे कोई नहीं हरा सकता. एक और यूजर ने लिखा...भाई को दिल से सलाम है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यही तो असली भारत है जो हमें किताबों में पढ़ाया गया है.
यह भी पढ़ें: चौकी के बाहर बीच सड़क पर पेशाब करने लगा नशे में धुत पुलिस वाला, गाड़ी रोककर देखते रहे लोग