Watch: स्कूटी से खुद गिर पड़ी, फिर पीछे आ रहे बाइक सवार से लगी भिड़ने, कैमरा न होता तो खेल हो जाता
Twitter पर शेयर किए वीडियो में एक स्कूटी सवार महिला को अचानक गिरते देखा जा रहा है. लेकिन महिला सारा आरोप पीछे आ रहे बाइक सवार पर लगाने की कोशिश करती है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल क्लिप में एक महिला स्कूटी में पीछे किसी शख्स के साथ बैठी होती है. रास्ते में वह दोनों अचानक सड़क पर गिर जाते हैं. पहले वो महिला उठकर खड़ी होती हैं और पीछे दूरी मेंटेन करते आ रहे बाइक सवार से लड़ने लगती हैं. उसपर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि देखकर चला नहीं सकता है?
उस लड़के के हेलमेट पर कैमरा लगा होता है और सारा मामला रिकॉर्ड हो जाता है. लड़का कहता है दीदी हम तो पीछे थे. लेकिन महिला फिर भी यही कहती है तुमने नहीं मारी तो कैसे गिर गए हम? तब वो लड़का बोलता है यकीन न आए तो वीडियो देख लो.
आप भी वीडियो देखिए
वाह क्या सीन है दीदी।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) June 19, 2022
इसलिए पुरुष आयोग ज़रूरी है। pic.twitter.com/2EHEWRDf3e
दरअसल स्कूटी के व्हील्स छोटे होते हैं और अचानक ब्रेक लगाने से व्हील्स लॉक हो जाते हैं जिससे गिरने के काफी चांसेज होते हैं. अगर बाइकर ने हेलमेट में एक्शन कैमरा (Go Pro) नहीं लगाया होता तो ये बाइकर इस घटना के बाद एक आरोपी बन गया होता.
वायरल क्लिप को ट्विटर (twitter) पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है कि पुरुषों के लिए कमीशन बनाने की जरूरत है. दरअसल इस घटना से साफ जाहिर है कि अगर इस लड़के का कैमरा ऑन नहीं रहता तो ये महिला जाने कौन कौन से झूठे इल्जाम इस लड़के पर लगा देती चूंकि महिलाओं की बातों पर अक्सर जल्दी यकीन कर लिया जाता है तो ऐसे में इस लड़के को हजारों मुआवजे के पैसे देने पड़ सकते थे.
वायरल वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
ये वीडियो जहां सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं से सबक लेने की भी शिक्षा देता है वहीं ये वीडियो कहीं कहीं बहुत हास्यप्रद (funny) भी बन जाता है. वीडियो को अब तक 240k व्यूज़ और 15.1k लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: गोवा बीच पर दौड़ाई दिल्ली वाले ने गाड़ी, फिर पड़ गए लेने के देने
Watch Mouse Catching Trick: अगर आप भी चूहों से परेशान हैं तो ये वीडियो देखना न भूलें