BHU Convocation Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्र और छात्राएं भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं, यह वायरल वीडियो काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह का बताया जा रहा है. अब इस वीडियो पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने अपनी बात रखी है. शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि डिग्री मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में अलग ही उत्साह रहता है. लिहाजा, वह कॉलेज कैंपस में डीजे मंगाकर गीत-संगीत का आयोजन करते हैं.


काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने क्या कहा?


इसके अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने अपनी बेबसी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में इस परंपरा को नियंत्रित करने की कोशिश की गई, लेकिन हम नाकाम रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ विभागों के विभागाध्यक्ष इन सब चीजों की अनुमति देते हैं. जिनसे हमने लिखित पत्र पर साइन पर करवाया है और उसके बाद ही डीजे निकालने की अनुमति दी जाती है.






ये भी पढ़ें-


अरे कोई जहर लाकर दे दो! दूल्हा और दुल्हन का एंट्री डांस देखकर बाल नोच लेंगे आप, हर तरफ हो रही किरकिरी


बहरहाल, सोशल मीडिया पर छात्र और छात्राओं का भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर डांस तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


'चाहे हम जिएं या मरें, हम अपने...' बॉस के सामने जमीन पर लेट मेल और फीमेल एंप्लॉय का हैरान करने वाला वीडियो


BHU दीक्षांत समारोह की बदल गई है परंपरा!


दरअसल काशी हिंदू विश्वविद्यालय की परंपरा रही है कि दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र-छात्राएं अपनी डिग्री लेकर कैंपस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में हालात बदल गए हैं. अब यहां के छात्र-छात्राएं अपने विभागों से डिग्री लेने के बाद बकायदा डीजे के साथ मंदिर पहुंचने लगे हैं. साथ ही बीच में पड़ने वाले रास्ते पर जमकर डांस और मस्ती करते हैं.


ये भी पढ़ें-


ये सब क्या देखना पड़ रहा है! पंजाब रोडवेज की ही बस उड़ा ले गए चोर, ढाबे पर खाना खा रहा था ड्राइवर