BHU Students Dance Video: हाल ही में देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 103वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में 28 मेधावियों में 32 पदक बांटे गए. वहीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध, एमफिल और डीलिट को मिलाकर कुल 14680 विद्यार्थियों को उपाधियां भी दी गईं. सोशल मीडिया पर इस समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीएचयू के स्टूडेंट्स भोजपुरी गाने पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीएचयू के स्टूडेंट्स भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. वे उपाधि मिलने की खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @beauty_bhaiya नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. आप भी देखें बीएचयू कैंपस का ये वायरल डांस वीडियो.
वायरल वीडियो पर जानें क्या बोले यूजर्स
इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कौन कहता है कि भोजपुरी गाने अच्छे नहीं होते.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये बनारस है गुरु', एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'पक्का आर्ट्स वाले होंगे.'
ये भी पढ़ें-