Watch: कोलकाता के होटल में भुबन बादायकर ने दी परफॉर्मेंस, कच्चा बादाम सॉन्ग पर झूमे दर्शक
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) सॉन्ग सबसे ज्यादा हिट हो रहा है. इस सॉन्ग को किसी बड़े सिंगर ने नहीं बल्कि एक मूंगफली बेचने वाले ने गाया है.
![Watch: कोलकाता के होटल में भुबन बादायकर ने दी परफॉर्मेंस, कच्चा बादाम सॉन्ग पर झूमे दर्शक Bhuban Badyakar performed his trending song Kacha Badam at a 5-star hotel in Kolkata Watch: कोलकाता के होटल में भुबन बादायकर ने दी परफॉर्मेंस, कच्चा बादाम सॉन्ग पर झूमे दर्शक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/200947814f96bcfd200630fbfedf731d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'पुष्पा' के डायलॉग्स और गानों के अलावा सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वालों में 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) सॉन्ग सबसे ज्यादा हिट है. हर कोई सोशल मीडिया पर इन दिनों इस सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहा है. बता दें कि इस सॉन्ग को किसी बड़े सिंगर ने नहीं बल्कि एक मूंगफली बेचने वाले अपनी मूंगफली बेचने के नए तरीके के रूप में इजाद किया था.
फिलहाल इस शख्स का नाम भुबन बादायकर है जो कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक गांव कुर्लीजुरी (Kuraljuri) के रहने वाले हैं. उन्हें बीते दिनों पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया था वहीं अब भुबन बादायकर को कोलकाता के 5-स्टार होटल में अपना ट्रेंडिंग सॉन्ग कच्चा बादाम गाते देखा गया है. इस दौरान सोशल मीडिया सनसनी भुबन बादायकर ब्लिंगी जैकेट, टी-शर्ट और जींस में नजर आए. उनके गाने ने दर्शकों का काफी मनोरंजन भी किया.
इन दिनों भुबन बादायकर का सॉन्ग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. हर कोई इस पर रिल्स बना रहा है औऱ इंस्टाग्राम पर हर तीसरी पोस्ट इस सॉन्ग से रिलेटेड दिखाई दे रही है. वहीं यूट्यूब पर गोधुलीबेला म्युजिक में 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) सॉन्ग को गाने और परफॉन्म करने के लिए भुबन बादायकर को 3 लाख रुपये मिले हैं.
यूट्यूब पर गोधुलीबेला म्युजिक की ओर से रिलीज किए गए भुबन बादायकर के सॉन्ग को अभी तक तकरीबन 71 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. इसके वाला इस गाने को प्रसिद्ध हरियाणवी गायक-अभिनेता अमित ढुल ने एक हरियाणवी रीमिक्स में भी लिया है. जिसमें लोकप्रिय टिक्कॉक स्टार निशा भट्ट को डांस करते देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहे मीम्स
Watch: रात में बुलेट पर लड़की की मस्ती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर्स ने किया ट्रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)