Old Bill Viral News: आधुनिक समय में युवाओं के बीच बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज देखा जाता है. फिलहाल बचपन में हर किसी को चलाने के साइकिल जरूर ही मिलती है. जिसकी सवारी करना हर किसी को सबसे ज्यादा पसंद होता है. वर्तमान समय में बच्चों के लिए भी खरीदी जाने वाली साइकिल 5 से 10 हजार रुपये से कम में नहीं मिलती है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसे देख जहां बड़े बुजर्ग अपने पुराने दिनों में खो गए हैं. वहीं युवा सबसे ज्यादा दंग रह गए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर तकरीबन 90 साल पुराना एक बिल तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक साइकिल की कीमत 18 रुपये बताई जा रही है.
60 साल पहले 18 रुपये की साइकिल
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को संजय खरे ने फेसबुक पर पोस्ट किया है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'कभी 'साइकिल' मेरे दादा जी का सपना रही होगी. साइकिल के पहिए की तरह,वक़्त का पहिया कितना घूम चुका है!'. यह बिल कलकत्ता में एक साइकिल की दुकान का है. जिसमें साल 1934 में बिकी एक साइकिल की कीमत को देख हर कोई दंग रह गया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि आज से 90 साल पहले एक साइकिल की कीमत 18 रुपये थी.
पुराना बिल देख यूजर्स हुए हैरान
तस्वीर में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मानिकताला की एक साइकिल की दुकान का नाम 'कुमुद साइकिल वर्क्स' देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. एक यूजर ने अपने पुराने दिन याद करते हुए कमेंट कर लिखा 'मैंने 1977 में जब इंजीनियरिंग कालेज जॉइन किया था, तब 325 रुपये में साईकल खरीदी थी.'
यह भी पढ़ेंः Video: बंदरों के साथ खेलता नजर आया बच्चा,