Viral Wedding Card: भारत में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं कोई ना कोई शादी हो रही है. छोटे-छोटे शहरों से लेकर बड़े-बड़े शहरों में भी शादियों की खूब धूमधाम देखने को मिल रही है. शादियों में लोग अलग-अलग तरह के शादी के कार्ड डिजाइन करवाते हैं. कई लोगों की शादियों के कार्ड डिजाइन इस तरह की होती है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.
तो वहीं किसी कार्ड में कोई ऐसा मेसैज होता है. जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. ऐसा ही एक अजीब तरह का वेडिंग कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां दूल्हा और दुल्हन का नाम पढ़ेंगे. तो आपका दिमाग भन्ना जाएगा. अब से पहले इस तरह का वेडिंग कार्ड आपने कहीं भी कभी भी देखा नहीं होगा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है शादी का यह कार्ड.
बीड़ी कुमारी के साथ हुई कैंसर कुमार की शादी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के इस कार्ड को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. चेतावनियों भरा संदेश ज्यादा लग रहा है. इस शादी के कार्ड में ऊपर लिखा है खतरनाक विवाह-मासूम बाराती. तो वहीं दुल्हन के नाम के आगे लिखा है दुर्भाग्यवती बीड़ी कुमारी उर्फ सिगरेट देवी. तो वहीं दूल्हे के नाम के आगे लिखा है मृतात्मा कैंसर कुमार का उर्फ लाइलाज बाबू.
यह भी पढ़ें: 'पहले गोलियों से मारेगा, फिर बिल देगा': 'डॉक्टर कौन है' के सवाल पर छात्र ने दिया ऐसा जवाब, नहीं रुकेगी हंसी
दुल्हन के माता-पिता का नाम है श्री तंबाकू लाल जी एवं श्रीमती सुलफी देवी उनका निवास है 420 यमलोक हाउस दुख नगर. तो वहीं दूल्हे के माता पिता का नाम है श्री गुटखा लाल जी-श्रीमती भांग देवी. तो निवास है गलत रास्ता व्यसनपुर (नशा प्रदेश) आप भी इस कार्ड को एक बार देखने के बाद हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर बना सब्जीमंडी! फेरी वालों की तरह दवाइयां बेचते दिखे केमिस्ट, वायरल हो रहा वीडियो
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे है इस अजीब तरह के शादी के कार्ड को इंस्टाग्राम पर @vimal_official_0001 नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस पर लोगों के बहुत मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा 'कहो बरतिया कहां से जाए.' एक अन्य यूजर में कमेंट किया है 'भाई को हजार तोपों की सलामी.' एक और यूजर ने लिखा है 'भैया पंगत को कछु टाइम बताओ तक नई के कब है पंगत दे हो के न.' एक और यूजर ने कहा 'भाई आपको नोबल पुरुस्कार मिलना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: बीच सड़क रील बनाने वालों का उतर गया भूत, पीछे से आ रही कार ने मारी टक्कर- वीडियो वायरल