Trending News in Hindi: आज के आधुनिक युग में मोबाइल हम सभी की सबसे बड़ी जरूरत बनने के साथ ही जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन गया है. वर्तमान समय में सोते, जागते यहां तक की खाना खाते समय भी युवा पीढ़ी मोबाइल का इस्तेमाल करते नजर आती है. कई बार देखा गया है कि मोबाइल में बैटरी के गर्म होने और उसके विस्फोट होने से बड़ी-बड़ी घटनाएं हो सकती हैं. 


वहीं सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते मीम्स के जरिए माना जा सकता है कि आज का युवा अपने पास चार्जिंग स्पॉट मिलने को ही खुद को भाग्यशाली समझता है. वहीं हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स की रूह कांप गई हैं. तस्वीरों में एक जली हुई चार्जिंग केबल को देखा जा सकता है. 



तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया के फायर डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर शेयर किया है, जिसके साथ जानकारी दी गई है कि 'क्या आपके बच्चों को क्रिसमस पर एक टैबलेट या फोन मिला है, अगर ऐसा है तो आप सुनिश्चित करें कि वे बिस्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स को कभी चार्ज नहीं करें. उन्हें कंपनी के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना सिखाएं. सुनिश्चित करें कि कनेक्टर या प्लग में कोई विदेशी वस्तु नहीं है, और सस्ते सामान जैसे कॉर्ड्स से बचें'


इसके साथ ही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की चार्जिंग केबल बिस्तर पर पड़ी है. तस्वीरों में दिख रही यह चार्जिंग केबल काफी जली हुई है. वहीं बेड पर पड़े हुए चादर और बेडशीट को भी जला हुआ देखा जा सकता है. चार्जर के जलने से उसकी प्रोटेक्टिंग लेयर जल जाती है, जिसके कारण चादर और बेडशीट भी जल जाते हैं. 


इसे भी पढ़ेंः Watch: ट्रक ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, कार सवार लोगों की बची जान, वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को देख हर कोई हैरान रह गया है. तस्वीरों को शेयर करने के पीछे ऑस्ट्रेलिया के फायर डिपार्टमेंट का यह उद्देश्य है कि लोगों को पहले ही इसके लिए तैयार किया जा सके और उन्हें भविष्य में ऐसी किसी दुर्घटना का शिकार होने से बचाया जा सके.


इसे भी पढ़ेंः Watch : 4 साल के बच्चे ने मैडम के कहने पर गाया 'गुलाबी आंखें' सॉन्ग, परफॉर्मेंस देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने