महज 30 सेकेंड में पूरी बकरी को निगल गई विशालकाय छिपकली, हैरान कर देगा वीडियो
Big Lizard Eat Up Goat: जंगल में एक बड़ी सा छिपकली देखते ही देखते मात्र 30 सेकेंड्स के भीतर पूरी बकरी को निगल लेती है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
![महज 30 सेकेंड में पूरी बकरी को निगल गई विशालकाय छिपकली, हैरान कर देगा वीडियो big lizard known as Komodo dragon eat up a goat in just 30 seconds video gets viral on social media महज 30 सेकेंड में पूरी बकरी को निगल गई विशालकाय छिपकली, हैरान कर देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/a890c0a60b8e7f5b815064ef99b9bb9f1723793243441907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Big Lizard Eat Up Goat: छिपकली लगभग सभी घरों में मौजूद होती है. कई लोगों को छिपकली से काफी डर लगता है. लोग छिपकलियों को बढ़िया आसानी से भगा देते हैं. तो वहीं कई लोग तो ऐसे होते हैं जो उन्हें मार देते हैं. छिपकली घर में मौजूद छोटे-मोटे कीड़े मकान को खाती है इंसान को डायरेक्ट कोई नुकसान नहीं पहुंचाती. हां अगर कभी खाने में छिपकली गिर जाए तो इंसान की तबियत जरूर कर सकती है.
लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो छिपकली वायरल हो रही है उसे देखने के बाद आप घबरा जाएंगे. और उसके बाद छिपकली की जो हरकत होती है वह देखने के बाद तो आपका हाल और बुरा हो जाएगा. छिपकली ने 30 सेकंड के भीतरी एक बकरी को पूरा निगल लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बड़ी सी छिपकली ने निगल ली बकरी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विशालकाय छिपकली चलती हुई दिखाई दे रही है. छिपकली जमीन पर पड़ी एक बकरी की ओर आ रही है. घरों में दिखने वाली छिपकलियों जहां चार से पांच इंच की होती है. तो वहीं यह विशालकाय छिपकली तीन से चार फीट की नजर आ रही है. थोड़ी ही देर में छिपकली पास में पड़ी बकरी को अपने जबड़े में फंसा लेती है.
और धीरे-धीरे वह उसे निगलने लगती है. देखते ही देखते 30 सेकेंड्स के भीतर बकरी को छिपकली पूरा निगल लेती है. और फिर आगे की ओर चलने लगती है. मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो. लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर छिपकली का बकरी को निगलने का यह वीडियो कापी वायरल हो रहा है.
Damn!!!!!! 😳 pic.twitter.com/abbn00xtbU
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 14, 2024
देखकर लोग हुए हैरान
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग भी काफी हैरान हो रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 34.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. बता दें इस बड़ी सी छिपकली को कोमोडो ड्रैगन भी कहा जाता है.
छिपकली के इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ''यह तो डायनासोर है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैंने इतना बड़ा एनाकोंडा नहीं देखा, क्या यह असली है?.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यह भोजन को कैसे पचाएगा?'
यह भी पढ़ें: एलन मस्क की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने आइंस्टीन जैसे महान लोगों से की तुलना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)