दुनिया भर में फुटबॉल के प्रति लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिलता है. लोग इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन हर किसी के पास रोनाल्डो और मेसी जैसा हुनर नहीं हो सकता है. फुटबॉल के प्रति लगाव भारत के युवाओं में भी देखने को मिलता है. इन दिनों कश्मीर का एक युवक अपने टैलेंट की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है, बड़े-बड़े दिग्गज भी उसकी तारीफ कर रहे हैं.


कश्मीरी युवक शाह हुजैब (Shah huzaib) फुटबॉल खेल का काफी शौकीन है. इस खेल में उनकी कला को देखकर अच्छे-अच्छे हैरान हो जाते हैं. भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) ने भी इस खिलाड़ी की तारीफ की है. अपने स्किल के ही कारण शाह हुजैब जोश टॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोगों को मोटिवेट भी करने के साथ इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 9 में भी शामिल हो चुके हैं.  






हाल ही में उन्होंने ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे फुटबॉल के साथ करतब करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें उनकी कमाल की ट्रिक्स दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि कभी वे छल्ले से गेंद को पास कर रहे हैं तो कभी दूर से बाल्टी में गेंद को डाल रहे हैं. इतना ही नहीं कभी वे अपने घर की छत से गिरती हुई गेंद से गोल दागते हुए नजर आ रहे हैं. जोकि देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. 


शाह हुजैब के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है. वीडियो को 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने वीडियो को रीट्वीट कर कमेंट भी किया है. बता दें कि उनके इस वीडियो को ग्रीनबेल्ट और रोड इंस्टिट्यूट के प्रेसिडेंट एरिक सोलहेम भी रीट्वीट किया है.


यह भी पढ़ें:
Viral Video: धूप से बचने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, वायरल वीडियो में दिखा जुगाड़
Viral Video: टीचर के बर्थडे सेलिब्रेशन में स्टूडेंट ने की ऐसी हरकत, माहौल गर्माया और फिर हुआ कुछ ऐसा