Trending Rescue Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बचाव वीडियो (Rescue Video) देखने को मिलते हैं, जिसमें मनुष्यों को जानवरों (Man Rescues Animal) को बचाते देखा जा सकता है. कठिन परिस्थितियों में फंसे जानवरों की मदद करते इंसान अक्सर सोशल मीडिया पर एक हीरो की तरह उभरकर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक आदमी को, पेड़ की जड़ों में फंसे एक विशाल समुद्री कछुए को बचाते हुए दिखा रहा है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो (Instagram Viral Video) में आदमी एक फंसे हुए समुद्री कछुए को मुक्त करने के लिए एक पेड़ की जड़ों को काटता दिखाई देता है. वह ऐसा धैर्यपूर्वक तब तक करता रहता है, जब तक कि ये जीव मुक्त नहीं हो जाता. इतना ही नहीं आदमी इस विशाल सरीसृप को गहरे पानी की ओर भी घसीटता है और तैरकर जाने में मदद करता है.
वीडियो देखें:
ये आदमी है हीरो
वीडियो को इंस्टाग्राम पेज गुडन्यूज मूवमेंट पर पोस्ट किया गया है. इस बचाव के बारे में अधिक बात करने के लिए एक वर्णनात्मक अंग्रेजी कैप्शन भी साझा किया गया है जिसमें लिखा है कि, "होंडुरास में इस आदमी ने एक संघर्षरत समुद्री कछुए को देखा और बचाव के लिए आया. यह कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इनका वजन 500-1,500 पाउंड हो सकता है." कैप्शन के आखिर में कछुए की मदद कर रहे आदमी को 'हीरो' (Hero) कहकर संबोधित किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Viral Moustache Woman: केरल की इस महिला को है अपनी मूछों से प्यार, जानिए क्या है वजह