दुनिया में है एक ऐसा परिवार, 2.7 करोड़ लोग हैं सदस्य! वैज्ञानिकों ने किया हैरान करने वाला दावा
इस फैमिली ट्री की जड़ों को 10 हजार साल पुराना बताया है. ऐसा दावा किया गया है कि इससे इंसानों की उत्पत्ति को समझने में मदद मिलेगी.
हम दो हमारे दो का स्लोगन तो हम सब जानते हैं, लेकिन ऐसी कई फैमिली है जो काफी बड़ी है. दुनिया में ऐसी कई फैमिली है, जिसमें 100 से भी ज्यादा सदस्य है. हालांकि ये भी काफी बड़ी फैमिली है लेकिन ये तो कुछ भी नहीं, जब आपको ये पता चलेगी कि दुनिया में एक ऐसा भी परिवार है, जिसमें 2 करोड़ 70 लाख लोग रहते हैं. उन्होंने इसे दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी फैमिली ट्री बताया है.
वैज्ञानिकों की टीम ने बताया कि ये सारे लोग दूर-दूर के रिश्तेदार हैं, जो एक साथ जुड़े हुए हैं. इस फैमिली ट्री की जड़ों को 10 हजार साल पुराना बताया है. ऐसा दावा किया गया है कि इससे इंसानों की उत्पत्ति को समझने में मदद मिलेगी. इसके अलावा इस जंबो फैमिली ट्री से मेडिकल रहस्य भी सुलझाया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि ये विशाल फैमिली ट्री जेनेटिक वेरिएशन को समझने में काफी मदद करेगी.
एक ही परिवार बनाया
एक जर्नल में छपे दावे के मुताबिक, वैज्ञानिक टीम ने आठ डेटाबेस में मौजूद 3,609 इंसानों के जींस पर स्टडी किया. इसके बाद एल्गोरिदम के जरिये बताया कि इनके पूर्वज दुनिया में कहां-कहा रहते थे. इसके जरिए वैज्ञानिकों ने 27 मिलियन लोगों का एक परिवार ही बना दिया.
डीएनए भी किया जमा
इस रिसर्च में ये दावा किया गया है कि किसी न किसी तरह ये लोग एक दूसरे से खून के रिश्ते से जुड़े थे. इन लोगों के डीएनए कई सौ सालों से जमा किये गए और कई करोड़ लोगों के सैंपल की जांच कर वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे बड़ी फैमिली ट्री बना दिया.
ये भी पढ़ें -
परफेक्ट बैलेंस के साथ जबरदस्त बैक फ्लिप मारती इस नन्ही सी बच्ची को देखकर बढ़ जाएगी दिल की धड़कन