कहा जाता है कि इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति की जोड़ी भगवान बनाकर भेजते हैं. ऐसा ही कुछ बिहार के भागलपुर जिले में देखने को मिला. जहां 36 इंच के दूल्हे ने 34 इंच की दुल्हन के साथ विवाह मंडप में सात फेरे लेकर जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के हो गए.
इस वैवाहिक कार्यक्रम में बिना निमंत्रण के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मसाढू गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी मंडल के पुत्र मुन्ना भारती (26) बारात लेकर नवगछिया के अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की पुत्री ममता कुमारी (24) के घर पहुंचे. इसके बाद पूरे पारंपरिक रीति रिवाज से मुन्ना और ममता की शादी हुई.
आम शादियों से अलग थी शादी
अन्य शादियों की तरह ही इस शादी में भी बैंड बाजा और बारात सब कुछ था, लेकिन यह शादी आम शादियों से कुछ अलग रही. शादी में बिना बुलाए सेल्फी लेने वाले लोग खूब नजर आए. शादी के बाद नव दंपत्ति को शुभकामना देने वालों का तांता लग गया. दूल्हा दुल्हन भी इस शादी से खुश दिखे.
उल्लेखनीय मुन्ना एक नृत्य कंपनी में कलाकार का काम करता है जबकि ममता का भाई छोटू भी नाटे कद का है और वह भी एक सर्कस कंपनी में कलाकार है. छोटू ने ही अपनी बहन के लिए दूल्हा खोजा और फिर शादी हुई. बारातियों का भी कहना है कि शादी से दूल्हा, दुल्हन खुश हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: शख्स ने ऐसे चुराया पिज्जा का एक टुकड़ा, हैरान कर देगा वीडियो
Viral Video: समुद्री सील का मस्ती करते हुए वीडियो आया सामने, कुर्सी पर लेट कर धूप भी सेकी