बिहार की छात्रा ने बी.टेक चायवाली के नाम से खोली चाय की दुकान, Video देख करेंगे सलाम
Viral Tea Stall Video: बिहार की छात्रा ने फरीदाबाद में बी.टेक चायवाली के नाम से अपनी एक चाय की दुकान शुरू की है क्योंकि वो हमेशा से अपना खुद का बिजनेस करना चाहती थी.
![बिहार की छात्रा ने बी.टेक चायवाली के नाम से खोली चाय की दुकान, Video देख करेंगे सलाम Bihar girl student Vartika Singh perusing B.tech in Faridabad starts her own tea shop named B tech Chaiwali viral video on social media बिहार की छात्रा ने बी.टेक चायवाली के नाम से खोली चाय की दुकान, Video देख करेंगे सलाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/774c3a8968581fe9e96f36e435a2d29b1665732657831452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending B.Tech Chaiwali Video: सोशल मीडिया पर कुछ रियल लाइफ कहानियां ऐसी देखने को मिलती हैं जिनसे लोगों को प्रेरणा मिलने के साथ ही जिंदगी में कुछ नया करने का हौंसला भी मिलता है. ऐसी ही एक कहानी बिहार से आई वर्तिका सिंह की भी वायरल हो रही है जो फरीदाबाद में अपनी एक चाय की स्टॉल (Tea Stall, Faridabad) चलाती है और साथ ही बी टेक की पढ़ाई भी कर रही है.
बिहार (Bihar) की रहने वाली वर्तिका सिंह बी.टेक करने के लिए फरीदाबाद आई थी और वो हमेशा से अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करने का सपना देखती थी. उसने अपने सपने को अभी से आकार देने की सोची और फरीदाबाद में बी.टेक चायवाली के नाम से एक चाय की दुकान खोली. वीडियो में देखिए और क्या कहना है बी.टेक कर रही वर्तिका सिंह का.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
क्या कहना है वर्तिका का
वीडियो में वर्तिका ने अपने सपने को लोगों के साथ शेयर किया और बताया कि वह अपना बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी डिग्री पूरी करने के लिए 4 साल तक इंतजार नहीं करना चाहती थी. इसके बजाय उसने छोटी शुरुआत के साथ फरीदाबाद में ही ग्रीन फील्ड के पास एक चाय की स्टॉल खोली. यहां वर्तिका शाम 5.30 बजे से रात 9 बजे तक अपना चाय का स्टॉल चलती हैं. वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि वो अपना बिजनेस सक्सेसफुल बनाकर दूसरे को नौकरी देना चाहती हैं न कि कहीं नौकरी करना.
कम मत आंकिए चाय के बिजनेस को..
इससे पहले आपने 25 साल के एमबीए चायवाला के बारे में जरूर सुना होगा, जिसने सिर्फ चाय बेचकर अपना 4 करोड़ रुपये का कारोबार बना लिया है. अब कुछ इसी तरह की पहल करने वाली बी टेक कर रही बिहार की छात्रा वायरल हो रही है जिसने फरीदाबाद में अपना चाय की दुकान का बिजनेस शुरू करके इसी ओर बेबी स्टेप रखा है.
ये भी पढ़ें:
गगनचुंबी इमारत पर शख्स ने की कूद-फांद, किसी फिल्मी सीन की तरह है ये खतरनाक Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)