मोमोज़ किसके फेवरेट नहीं होते. आजकल ज्यादातर युवाओं की फेवरेट फास्ट फूड लिस्ट में मोमोज़ हमेशा टॉप पर रहता है. दोस्तों में हमेशा मजाक मस्ती चलती रहती है. इस मस्ती में वो एक दूसरे को तरह-तरह के चैलेंजेस दे डालते हैं. कई बार इन्हीं चैलेंजेस को पूरा करने की वजह से लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है. अब बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर मोमोज़ लवर सकते में आ गए हैं.
दरअसल गोपालगंज के सिहोरवा गांव के एक व्यक्ति की एक के बाद एक कई मोमोज़ खाने से मौत हो गई. मृतक विपिन कुमार पासवान 25 साल का था और सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ पर उसकी एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है. मृतक विपिन के पिता विशुन मांझी ने बताया कि गुरुवार को दो युवक विपिन को अपने साथ लेकर गए थे. इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को विपिन का शव सड़क के किनारे पड़ा पाया गया, जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पिता ने आरोप लगाया है कि विपिन के दोस्तों ने उसकी हत्या की है.
दोस्तों ने दिया था मोमोज़ चैलेंज
यह भी बताया जा रहा है कि विपिन के दोस्तों ने उसे मोमोज़ चैलेंज दिया था और जीत-हार की बाजी लगाई थी, जिसे विपिन ने एक्सेप्ट कर लिया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि विपिन ने चैलेंज जीतने के लिए 150 मोमोज़ खा लिए थे. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद विपिन का शव उसके परिवार को सौंप दिया. विपिन की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है. इस घटना से पूरे इलाके में भी हड़कंप मच गया है.
मोमोज़ को चबाकर खाना जरूरी
डॉक्टर ने कहा कि मोमोज़ को पूरी तरह चबाकर खाना जरूरी है, क्योंकि इसको चबाकर ना खाने से अचानक मौत का खतरा पैदा हो सकता है. मोमोज़ मैदे से बना होता है, जिसे चबाकर ना खाने से यह गले में फंस सकता है और मौत का कारण बन सकता है. मोमोज़ को ज्यादा मात्रा में खाने से भी बचें. क्योंकि मैदा नुकसान करता है.
ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने लगा शख्स, टेक ऑफ करने में हुई दिक्कत, सिखाया गया सबक- Video