मिलिए इलेक्ट्रिक मैन से, 11 KV की नंगी तारों को हाथों से छूने पर भी नहीं लगता करंट, देखें वीडियो
Viral Video: इस शख्स और बिजली की दोस्ती में इतनी गहराई है कि ये केवी जैसी पावरफुल लाइन को भी नंगे हाथों से छू लेता है और फिर भी आज तक जिंदा है. शख्स के किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
![मिलिए इलेक्ट्रिक मैन से, 11 KV की नंगी तारों को हाथों से छूने पर भी नहीं लगता करंट, देखें वीडियो Bihar man touches electrical wires with bare hands on social media video goes viral मिलिए इलेक्ट्रिक मैन से, 11 KV की नंगी तारों को हाथों से छूने पर भी नहीं लगता करंट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/b10af04bb332b1474677ee298f8620a11729429557634855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: आग, बिजली और पानी. ये तीनों एक दूसरे के हम साया हैं. पानी से बिजली बनती है और बिजली से आग लग जाती है. इन तीनों के लिए एक कहावत मशहूर है कि ये किसी के सगे नहीं होते. एक बार जो इनकी चपेट में आ जाए वो फिर दुनिया से रुखसती ले ही लेता है. लेकिन बिहार का एक शख्स आम लोगों से जुदा है और वो बिजली का खास खास दोस्त है. जी हां, इस शख्स और बिजली की दोस्ती में इतनी गहराई है कि ये केवी जैसी पावरफुल लाइन को भी नंगे हाथों से छू लेता है और फिर भी आज तक जिंदा है. शख्स के चर्चे सोशल मीडिया पर खासे वायरल हैं, जिन्हें आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे.
बिजली के नंगे तारों को छू लेता है ये शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार का ये शख्स सीधे सीधे अपनी मौत को बुलावा दे रहा है. मुंह में लोहे की छड़ रखकर उसे बिजली के तारों से भिड़ा कर स्टंट दिखाता ये शख्स खुद को बिजली मैन कहता है, और इसका दावा है कि यह 11 केवी की नंगी लाइन को भी छू लेता है और इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वीडियो में शख्स अलग अलग तरीके से बिजली के साथ करतब दिखा रहा है, जहां वो बाल्टी में पानी भरकर उसमें बिजली के तारों को डालकर अपने नंगे हाथों से छू रहा है, इतना ही नहीं, शख्स बिजली के नंगे तारों को अपने मुंह में ले रहा है लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि उसे इन सब से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय के साथ बदसलूकी! महिला ने कहा तुम काले हो वापस लौटो, वीडियो वायरल
11 केवी की लाइन को नंगे हाथों से छूने का कर रहा दावा
सोशल मीडिया पर वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि शख्स 11 केवी की लाइन को नंगे हाथों से छू लेता है और उस वक्त वो लाइन चालू होती है. शख्स लोहे की छड़ को नंगे तारों से टच कर रहा है और इस दौरान उसने नंगे हाथों से इस छड़ को पकड़ा हुआ है. हालांकि एबीपी न्यूज इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस तरह के करतब को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. जहां घर की नॉर्मल लाइन को छूने से लोगों की जान चली जाती है, वहीं ये शख्स 11 केवी को छूने की बातें कर रहा है.
यह भी पढ़ें: यहां रिश्तेदारों के कंकाल को कब्र से निकाल हड्डियों से खेलते हैं लोग, खबर पढ़ कांप जाएंगे आप
बिजली विभाग में सरकारी नौकरी दी जाए
वीडियो को Mushraff Khan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...किसी अंधभक्त ने देख लिया तो भगवान बता देगा. एक और यूजर ने लिखा...बिजली विभाग में सरकारी नौकरी दी जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है भाई रोज फिजिक्स की क्लास लेता था.
यह भी पढ़ें: 'प्यार' के लिए इंदौर की लड़कियों ने निकाला अनोखा रास्ता वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)