Viral Bihar Principal: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह की चीजें वायरल होती हुई दिखाई दे जाती हैं. कुछ घटनाएं ऐसी होती है जिन्हें जानने के बाद आप का दिमाग चकरा जाता है. ऐसी एक घटना बिहार के जमुई से सामने आई है. जहां बच्चों के पढ़ने वाले क्लासरूम में एक प्रिंसिपल ने अपना घर बसा लिया है. इसके बाद जब प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा गया है तो उसका जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. पूरा मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


क्लासरूम में बसा लिया घर


क्लासरूम जहां चौक, ब्लैकबोर्ड, बेंच टेबल्स और बहुत सारे स्टूडेंट होते हैं. लेकिन बिहार के जमुई जिले में एक ऐसा क्लासरूम है. जहां क्लासरूम में यह सब चीजें नहीं. बल्कि फ्रिज, टीवी, बिस्तर, रसोई यह सब चीजें हैं. आप सोच रहे होंगे क्लासरूम तो बड़ा हाईटेक है. ऐसा तो अमेरिका में भी नहीं होता होगा. तो आपको बता दें है तो यह क्लासरूम लेकिन इसका इस्तेमाल स्कूल की प्रिंसिपल बेडरूम के तौर पर कर रहीं है. आप जानकर थोड़ा हैरान जरूर हुए होंगे. लेकिन यही सच है. स्कूल की प्रिंसिपल शीला हेम्ब्रम से जब इस बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा उनके पास रहने के लिए घर नहीं है वह बेघर है. इसलिए उनका परिवार स्कूल में रह रहा है. 


नया घर बनवा कर खाली कर देंगी


प्रिंसिपल ने इस मामले में बात करते हुए बताया कि गांव के पास ही उनका नया घर बन रहा है. अपना नया घर बनते ही वह इस घर को खाली करने वाली थीं. लेकिन अब लोगों को आपत्ति है तो वह जल्द ही इसे खाली कर देंगी. आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने स्कूल में अपना घर ही नहीं बसाया बल्कि स्कूल के छात्रों से अपने नए घर में मजदूरी भी करवा रही हैं. इसके साथ ही अपने नए घर के लिए बनने को जो समान लग रहा है वह भी स्कूल के बाकी कमरों में रखा गया है. 


डीएम ने दिया कार्रवाई के आदेश


सोशल मीडिया पर जब यह मामला वायरल हुआ तो जिले के डीएम भी एक्शन में आ गए. उन्होंने शिक्षा विभाग को इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए कहा. जमुई के जिला शिक्षा अधिकारी कपिल देव तिवारी ने इस मामले में बात करते हुए कहा अगर प्रिंसिपल के खिलाफ पाई गई शिकायत है सात साबित होती हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Video: किसी होटल के कमरे से कम नहीं है सिंगापुर एयरलाइन की फर्स्ट क्लास सीट! वीडियो हो रहा वायरल