Trending Bihar School Video: बिहार के एक वायरल वीडियो (Bihar Viral Video) ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है जिसमें एक सरकारी स्कूल (Bihar Goverment School) के छात्रों को मजदूरी करते हुए दिखाया गया है. स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उनसे बाल श्रम करवाते जहानाबाद सरकारी स्कूल की पोल, इस वायरल वीडियो ने खोल दी है.


वायरल वीडियो में बिहार के स्कूली छात्रों (VIral Video Of Bihar School Students) को बाल श्रम विरोधी कानून का उल्लंघन (Voilation of Child Labour Law) करते हुए लकड़ी काटते, पत्थर काटते और जमीन खोदते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ बच्चे स्कूल परिसर में लकड़ी और पत्थर काट रहे है. इस बाबत पूछे जाने पर, इस स्कूल के प्रिंसिपल जो बहाना बनाया उसे सुन आपके होश उड़ जायेंगे. आप खुद देख-सुन लीजिए.


 







क्या हुआ आगे..


देखा आपने कैसे वायरल वीडियो में बिहार के स्कूल के छात्रों को बाल श्रम विरोधी कानून के खुलेआम उल्लंघन में लिप्त दिखाया गया है. जहानाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. डीएम ने कहा कि "हमने वीडियो पर ध्यान दिया और शुक्रवार को जिले के काको ब्लॉक के अंतर्गत इस्लामपुर पंचायत में स्थित स्कूल का दौरा किया." डीएम ने कहा, "प्रथम दृष्टया, स्कूल के अधिकारियों ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का वारंट जारी किया है. आगे की जांच जारी है."


सोशल मीडिया न होता तो क्या होता


वीडियो को देखकर साफ समझ आता है कि ये वीडियो चोरी छुपे बना लिया गया है ताकि स्कूल की जमीनी हकीकत सबके सामने आ सके. जरा सोचिए यदि सोशल मीडिया का जमाना न होता तो कोई नहीं जान पाता कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उनसे बाल मजदूरी (Child Labour) करवाई जाती है.


ये भी पढ़ें:


UP Government School: टीचर जी क्लास के छात्र से दबवा रही थी अपना देह, Suspend


Karnataka School Viral Video: स्कूल में टॉयलेट साफ करती छात्राओं का वीडियो वायरल, टीचर ने दी थी देर से आने की सजा