Trending News: देशभर के ज्यादातर राज्यों में लगातार बढ़ती गर्मी के कारण तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. जिसके चलते हीटवेव (लू) के कारण हर कोई काफी परेशान नजर आ रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में हीटवेव ने खतरनाक रूप से मौसम को काफी गर्म बना दिया है. इस बीच लोगों से दोपहर में घरों में रहने और गर्मी से बचने के अपील की जा रही है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिहार के समस्तीपुर जिले के मालदा गांव के एक प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो की अनोखे अंदाज में लू से बचने की टिप्स देते देखा जा रहा है. टीचर का नाम बैद्यनाथ रजक बताया जा रहा है. जिनके गले में पानी की दो बोतलें लटकी हुई देखी जा सकती है.
वायरल हो रहे वीडियो को टीचर्स ऑफ बिहार नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक अध्यापक बैद्यनाथ रजक बच्चों से तेज गर्मी के दौरान लू से बचने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टीचर के पीछ ब्लैकबोर्ड पर हिंदी में मोटे अक्षरों में 'लू' लिखा हुआ देखा जा रहा है.
वीडियो में टीचर को गाना गाकर बच्चों को लू से बचने की अपील करते देखा जा रहा है. जिसमें वह छाता लेकर चलने, खूब पानी पीने के साथ-साथ तरबूज और खरबूजे जैसे फल खाने की बात करते देखे जा रहे हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3.5 हजार से ज्याद बार देखा जा चुका है. वहीं इस पर यूजर्स के रिएक्शन भी तेजी से आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स हीटवेव के दौरान आवश्यक चीजों के बारे में बच्चों को शिक्षित करने के शिक्षक के अनूठे तरीके की सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: सोशल मीडिया पर छाई दो मुंह वाली छिपकली, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Watch: एक दूसरे के साथ चोर-पुलिस खेलते नजर आए दो कछुए, वीडियो वायरल