ई बिहार है बाबू यहां लोग टाइगर के भी कान मरोड़ देते हैं, हाथी पर बिठाकर बाघ को घुमाने का वीडियो वायरल
Bihar Tiger Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी के ऊपर दो लोग बैठे हुए हैं, जिनमें से एक लोगों की भीड़ को कंट्रोल कर रहा है, वहीं दूसरा टाइगर के कान पकड़ रहा है.
Bihar Tiger Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज वायरल हो जाए, ये किसी को नहीं पता है. रोजाना कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई डराने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी के ऊपर इंसान के साथ खूंखार बाघ भी बैठा हुआ है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और सोचेंगे कि आखिर ये कैसे मुमकिन है.
पालतू कुत्ता है या टाइगर
दरअसल ये वीडियो बिहार का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं. हालांकि वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर शेयर होता रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी के ऊपर एक बड़े बाघ को बिठाया गया है और उसके ऊपर इंसान बैठा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि ये बाघ नहीं बल्कि कोई पालतू कुत्ता है, क्योंकि जो इंसान इस पर बैठा है वो इसे पालतू कुत्ते की तरह की छेड़ रहा है और उससे खेल रहा है.
बाघ के मरोड़ दिए कान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी के ऊपर दो लोग बैठे हुए हैं, जिनमें से एक लोगों की भीड़ को कंट्रोल कर रहा है, वहीं दूसरा लोगों के सामने हीरोगीरी दिखाने के लिए कभी टाइगर का एक कान पकड़ रहा है तो कभी उसके दोनों कान जोर से मरोड़ रहा है. इस दौरान टाइगर ज्यादा रिएक्ट नहीं कर रहा और गुस्से में नजर नहीं आ रहा है.
इ बिहार है बाबू यहां उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगा देते हैं!
— गुरु (@guru_ji_ayodhya) December 24, 2024
ऐसे अदभुद नजारे बिहार में ही देखने को मिल सकते है!😂 pic.twitter.com/Y91mivfpwS
लोग ले रहे जमकर मजे
अब बिहार से ऐसा वीडियो आ जाए और लोग मजे ना लें, भला ऐसा कैसे हो सकता है. भले ही वीडियो पुराना है, लेकिन लोग कह रहे हैं बिहार में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. जो भी इसे शेयर कर रहा है वो यही लिख रहा है कि ई बिहार है बाबू यहां उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगा देते हैं!... एक यूजर ने पूछा कि भाई साहब को कहां घुमाने ले जा रहे हैं और वो भी हाथी पर बिठाकर... मजे लेने वालों के अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें बाघ को ऐसा देखकर तरस आ रहा है.
ये भी पढ़ें - लड़की ने अपने सिर पर ही बना डाला क्रिसमस ट्री, लोग बोले- 'सैंटा इसे तो पक्का गिफ्ट देंगे'