(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: धुन पसूरी, बोल भोजपुरी... बिहार वायरल सिंगर अमरजीत ने कुछ इस अंदाज में गाया पाकिस्तानी गाना, सुनकर मजा आ जाएगा
Viral Video: वायरल बिहार बॉय अमरजीत जयकर, अली सेठी के पसूरी गाने को भोजपुरी ट्विस्ट देकर गाते हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक दो लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
Bihar Boy Trending Video: आप सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले बिहार के सिंगर अमरजीत जयकर (Amrjeet Jaikar, Bihar Singer) के बारे में जानते ही होंगे... वो कभी मजदूरी करते हुए तो कभी अपने दांतों को साफ करते-करते बढ़िया-बढ़िया गाने अपनी सुरीली आवाज में गाते नजर आते हैं. "दिल दे दिया है" सॉन्ग गाते हुए उनका एक वीडियो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद, उन्हें काफी प्रसिद्धि हासिल हो गई. अब उन्होंने अपना एक नया सिंगिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कोक स्टूडियो सीजन 14 के पॉपुलर ट्रैक पसूरी (Pasoori, Coke Studio Season 14) को भोजपुरी ट्विस्ट दिया गया है.
रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बने अमरजीत जयकर ट्विटर पर अक्सर अपनी गायकी के एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर करते रहते हैं. इनकी सिंगिंग को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद करते हैं और इनके वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा जाते हैं. ये सोशल मीडिया और इनके टैलेंट का ही कमाल है कि इन्हें अब बॉलीवुड में भी पहचाना जाने लगा है. अब जो वीडियो अमरजीत ने शेयर किया है, उसमें उन्हें पॉपुलर पाकिस्तानी ट्रैक पसूरी को भोजपुरी ट्विस्ट देकर गाते हुए देखा जा सकता है. आप पहले ये भी वीडियो देखिए,
ये रहा वीडियो:
Passori bhojpuri version ❤️ shayad accha lagega kuch alg sa likha hu aur gaaya hu #Amarjeetjaikar #bhojpuri #Bollywood pic.twitter.com/N7RTu3sioi
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) April 27, 2023
धुन पसूरी, लिरिक्स भोजपुरी
पसूरी, एक पाकिस्तानी गीत है, जिसे अली सेठी और शे गिल ने गाया है. इस गाने ने देश की सभी सीमाओं को लांघ दिया और साल भर से अपने जोशपूर्ण संगीत और भावपूर्ण गीतों से संगीत प्रेमियों को अपना दीवाना बना रहा है. इस गाने पर आपने लाखों कंटेंट क्रिएटर्स को अपने डांस, गायकी और अन्य वीडियो बनाते हुए देखा होगा. अब इस गाने का ये भोजपुरी (Pasoori In Bhojpuri) ट्विस्ट भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. अमरजीत (Amarjeet Jaikar) ने इस गाने के बोल को अपनी मातृभाषा भोजपुरी में फिर से लिखे हैं, लेकिन गाने की मूल धुन वही रखी है. जयकर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "पसूरी भोजपुरी वर्जन शायद अच्छा लगेगा कुछ अलग सा लिखा हूं और गाया हूं."
ये भी पढ़ें: देसी भईया ने विदेशी मुंडे को खिला दिया Fire Paan, वीडियो में देखने लायक है बंदे का रिएक्शन