Watch: शादी में साली ने गिराई 'बिजली', लहंगा पहकर किया ऐसा डांस कि फिदा हो गए तमाम बाराती
Trending Video: बहन की शादी में दुल्हनिया की बहन ने ऐसा गजब का डांस किया कि हर कोई इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहा है.
Wedding Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों शादियों से जुड़े तमाम वीडियो वायरल रहते है. दूल्हा दुल्हन की ग्रैंड एंट्री से लेकर एक से एक शानदार जयमाला के वीडियो आपने खूब देखे होंगे. आज हम आपके लिए शादी से जुड़ा एक और बेहद शानदार वीडियो लेकर आए हैं लेकिन ये वीडियो दूल्हा या फिर दुल्हन का नहीं है बल्कि दुल्हनिया की बहन का है. बहन की शादी में इस लड़की ने ऐसा गजब का डांस किया कि हर कोई इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहा है.
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन की छोटी बहन पंजाबी सॉन्ग बिजली-बिजली पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. लड़की के डांस स्टेप इतने परफेक्ट होते हैं कि वहां मौजूद गेस्ट उसे चीयर करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. कहने का मतलब है ये है कि दुल्हन की छोटी बहन ने अकेले शादी की पूरी महफिल ही लूट ली. वहां मौजूद सभी गेस्ट खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और खुशी से चिल्लाने लगे.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
लड़की के इस मस्त अंदाज को देखकर हर कोई उत्साह के साथ चिल्लाने लगा. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस लड़की की ड्रेस से लेकर डांस स्टेप और एक्सप्रेशंस तक हर चीज की खूब तारीफें कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ‘बिजली बिजली’ गाना पिछले दिनों ही रिलीज हुआ है. गाना सोशल मीडिया से लेकर हर महफिल की जान बना हुआ था. इस गाने में अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने हर किसी को खासा इंप्रेस कर दिया है. पलक के साथ इस गाने में हार्डी संधू दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: डांस के बीच स्टंट दिखाना युवकों को पड़ा भारी, हुआ ये हाल कि छूटी लोगों की हंसी