Train Accident: हमारे देश में जहां सड़कों पर लापरवाही की वजह से हादसे (Accident) होते रहते हैं. वहीं रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर फुल स्पीड में आ रही ट्रेन (Train) से पहले निकलने की जिद लोगों के लिए काल बन जाती है. रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर फाटक गिरे होने और चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी कई धुरंधर ऐसे मिल ही जाते हैं, जो खतरों के खिलाड़ी बनने से खुद को रोक नहीं पाते.


ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को एक बिजी रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की जल्दबाजी में अपनी जिंदगी और बाइक को खतरे में डालते देखा गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भले ही शख्स की जान बच जाती है, लेकिन उसे जिंदगीभर नहीं भूलने का सबक मिल जाता है और उसकी बाइक तेज रफ्तार ट्रेन के चपेट में आने से चकनाचूर हो जाती है.






जल्दबाजी से देर भली


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है. शेयर किए जाने के साथ ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण मैसेज भी दिया है. उनका कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए, इससे हमारी जिंदगी को ही खतरा हो सकता है.


ट्रेन के नीचे आई बाइक


वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर एक ट्रेन (Train) पहले से ही क्रॉस कर रही होती है. इतने में कुछ लापरवाह लोग क्रॉसिंग को पार कर ट्रेन के नजदीक पहुंच जाते हैं. वहीं रेलवे क्रॉसिंग पर एक और ट्रेन तेजी से आ जाती है. जिसे देख हर कोई वापस आ जाता है. इतने में एक शख्स की बाइक (Bike) रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर फंस जाती है. जिसे वह शख्स निकालने की काफी कोशिश करता है, लेकिन ट्रेन के ज्यादा पास आने पर वह वहां से हट जाता है और खुद को बचा लेता है, लेकिन उसकी बाइक ट्रेन के नीचे आने से चकनाकूर हो जाती है.


इसे भी पढ़ेंः
Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन


Team India ने Pakistan को हराया तो स्टेडियम में फैंस ने एक साथ गाया Chak De India, देखिए ये शानदार वीडियो