Bike Race Video: जीतने का जुनून हो तो इंसान किसी भी हद तक जा सकता है. बिना सोचे किसी भी खतरे का सामना करने निकल पड़ता है. ऐसे केस में कई बार आप जीत जाते हैं तो कई बार हालत खराब भी हो जाती है. युवाओं में आजकल ओवर स्पीडिंग और स्टंट का अलग लेवल का क्रेज है. लोग बिना अंजाम सोचे ओवर स्पीडिंग और स्टंट करने का खतरा मोल लेते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. जिस रफ्तार पर दो बाइकों में रेस लगती है वो वाकई में चिंताजनक और उससे भी खतरनाक है ये जीतने का जुनून. दसअसल, वीडियो में शख्स जीतने के लिए एक खतरनाक स्टंट करता है. स्टंट में हल्की सी चूक भी शख्स की जान ले सकती थी.


वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होते हैं. एक युवक रॉयल एनफील्ड का कोई मॉडल चला रहा होता तो दूसरा पल्सर बाइक पर सवार होता है. दोनों बाइक सवारों में रेस लग जाती है. बाइक रेस में पहले तो रॉयल एनफील्ड चला रहा शख्स तेजी से आगे निकल जाता है. बाद में पल्सर वाला शख्स जीतने के लिए जुगाड़ लगाता है और बाइक के ऊपर लेट जाता है. इतना ही नहीं रेस में आगे निकलने के लिए शख्स बाइक पर लेटे-लेटे 131 किली प्रति घंटा की रफ्तार तक गाड़ी को भगाता है. ऐसे में शख्स द्वारा हल्की सी चूक भी उसकी जान ले सकती थी. हालांकि वीडियो के मुताबिक ऐसी कोई दुर्घटना नहीं होती है. 


यहां देखिए पूरा वीडियो:



इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है. यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो पर लोगों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है. वीडियो को अब तक 54 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 3 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. लोग पल्सर बाइक चला रहे शख्स से हंसी ठिठोली करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उसे इतनी तेज रफ्तार में बाइक न चलाने की सलाह दे रहे हैं.    


ये भी पढ़ें:


Trending News: पहले दूल्हा-दुल्हन के साथ खिंचवाई फोटो, फिर शादी में अनोखे तरीके से शख्स ने की लाखों रुपयों की चोरी


Watch: नागपुर पुलिस के सिर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, साइबर क्राइम से निपटने का निकाला जुगाड़